मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड, तीन दर्जन घर स्वाहा, 5 साल के शिवानी की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड हुआ है जिसमें तीन दर्ज घर जलकर खाक हो गए. इस हादसे में एक पांच साल की बच्ची शिवानी की भी मौत हो गई. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिला प्रशासन ने आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Advertisement
तीन दर्जन घर जलकर खाक तीन दर्जन घर जलकर खाक

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में बंगरा पट्टी टोला में भीषण आग लग गई जिसके बाद कई घर जलकर खाक हो गए. आग कैसे लगी किसी को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन इसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस हादसे में एक पांच साल की बच्ची शिवानी की भी मौत हो गई.

दोपहर डेढ़ बजे के लगभग अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हुई. इस दौरान अधिकांश लोग गेहूं की कटाई में लगे हुए थे. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों  ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और अधिकारियों को दी .

Advertisement

जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक तीन दर्जन से ऊपर घर आग की चपेट में आकर राख हो गए.  बाद में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में अपना घर गंवाने वाले लोगों को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है.

प्रत्यक्षदर्शी  केशव कुमार  ने बताया कि आग लगने से शंकर पासवान, योगेंद्र पासवान, राजू पासवान, सहिंदर पासवान, बिरेंद्र पासवान, रंजीत पासवान, सनोज पासवान, बिनोद पासवान, रीता देवी सहित तीन दर्जन से ऊपर लोगों का घर और अन्य सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. 

आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई थी. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे और इसी दौरान पांच साल की शिवानी आग में झुलस गई. शिवानी की मौत हो गई. मृतक शिवानी की मां ने बताया कि आग में बुरी तरह से झुलसी शिवानी को कांटी सीएचसी ले कर गए लेकिन डॉक्टर ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया. सब कुछ जलकर खत्म हो गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement