बिहार के मुजफ्फरपुर में बंगरा पट्टी टोला में भीषण आग लग गई जिसके बाद कई घर जलकर खाक हो गए. आग कैसे लगी किसी को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन इसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस हादसे में एक पांच साल की बच्ची शिवानी की भी मौत हो गई.
दोपहर डेढ़ बजे के लगभग अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हुई. इस दौरान अधिकांश लोग गेहूं की कटाई में लगे हुए थे. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और अधिकारियों को दी .
जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक तीन दर्जन से ऊपर घर आग की चपेट में आकर राख हो गए. बाद में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में अपना घर गंवाने वाले लोगों को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है.
प्रत्यक्षदर्शी केशव कुमार ने बताया कि आग लगने से शंकर पासवान, योगेंद्र पासवान, राजू पासवान, सहिंदर पासवान, बिरेंद्र पासवान, रंजीत पासवान, सनोज पासवान, बिनोद पासवान, रीता देवी सहित तीन दर्जन से ऊपर लोगों का घर और अन्य सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया.
आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई थी. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे और इसी दौरान पांच साल की शिवानी आग में झुलस गई. शिवानी की मौत हो गई. मृतक शिवानी की मां ने बताया कि आग में बुरी तरह से झुलसी शिवानी को कांटी सीएचसी ले कर गए लेकिन डॉक्टर ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया. सब कुछ जलकर खत्म हो गया.
मणिभूषण शर्मा