बिहार के बगहा में शादीशुदा प्रेमी जोड़े का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. हालांकि मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पकड़ी गांव के मुन्ना राम और मधु देवी के बीच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों प्रेमी युगल शादीशुदा थे. इसलिए दोनों का परिवार इस संबंध का लगातार विरोध करता था.
परिवार के विरोध के बावजूद दोनों एक दूसरे से मिलते रहते थे. इसी सिलसिले में बीती रात मुन्ना राम अपनी प्रेमिका मधु देवी से मिलने उसके घर पहुंच गया था. मधु देवी के घर के परिजनों ने घर में घुसते हुए उसे देख लिया था.
इसके बाद इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी गई. मौके पर जब पुलिस पहुंची और दरवाजा खोला तो देखा की दोनों का शव घर में लटका हुआ हैं. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
वहीं बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में दो लोगों कि मौत हुई है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले कि जांच कर रही है.
अभिषेक पाण्डेय