लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है. पूर्व मध्य रेलवे 21 नवंबर से 30 नवंबर तक 4 जोड़ी मेमू/डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है.
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्री अनारक्षित कांउटर या मोबाइल एप के जरिए टिकट लेने के बाद यात्रा कर सकते हैं. यात्रियों को यात्रा के दिन ट्रेन खुलने से पहले स्टेशन पहुंचना होगा, ताकि उनकी कोविड19 की गाइडलाइंस के अनुसार जांच कर प्लेटफॉर्म के लिए समय पर एंट्री दी जा सके.
छठ के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
इस ट्रेन में यात्रा के दौरान कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देश का पालन आवश्यक होगा.
ये भी पढ़ें...
जहांगीर आलम