'सुना है आशिक ला देते हैं चांद तोड़ के, सीमा हैदर आई पाकिस्तान छोड़ के...' बिहार के सिंगर का गाना वायरल

पाकिस्तान के कराची से भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी की चर्चा हर जगह हो रही है. सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नोएडा के रबूपुरा में सचिन नाम के युवक के पास पहुंची है. इन दोनों को पबजी गेम खेलने के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. सीमा हैदर पर बिहार के छपरा के एक कलाकार ने गाना तैयार किया है, जो वायरल हो रहा है.

Advertisement
सचिन और सीमा हैदर. (Photo: Video Grab) सचिन और सीमा हैदर. (Photo: Video Grab)

आलोक कुमार जायसवाल

  • छपरा,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर की चर्चा सोशल मीडिया में जमकर हो रही है. इसी बीच बिहार के रहने वाले सिंगर ने सीमा हैदर पर एक गाना तैयार किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. कलाकार रौनक रत्न का गाया गीत 'सुना है आशिक़ ला देते हैं चांद तोड़ के' लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि भारत के नोएडा में रहने वाले सचिन के लिए पाकिस्तान से सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत पहुंची. अपना देश छोड़कर भारत आने पर रौनक रत्न ने गाना तैयार किया है. सीमा हैदर को लेकर वायरल वीडियो और लोगों के बयानों को लेकर गीत के माध्यम से व्यंग्य किया गया है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर गाना हो रहा है वायरल

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को भारत के सचिन से PUBG खेलते-खेलते प्यार हो गया. इसके बाद सीमा सचिन से मिलने पहले नेपाल पहुंची, जहां कथित तौर पर दोनों ने मंदिर में शादी की. इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हो गई. जब सीमा नोएडा के रबूपुरा गांव पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने सीमा और सचिन को अरेस्ट कर लिया. इसके बाद कोर्ट ने दोनों को रिहा करने के आदेश दे दिए.

Advertisement

सारण के रहने वाले हैं सिंगर रौनक

सीमा के इस पूरे मामले को लेकर बिहार के सारण के बाल कलाकार रौनक रत्न में एक गाना तैयार किया, इस गाने को रौनक ने व्यंग्य के अंदाज में पेश किया है. रौनक ने अपने गाने से सीमा और सचिन के प्यार की चर्चा करते हुए कहा है कि 'आशिक प्यार में चांद तोड़कर लाने की बात कहते हैं, लेकिन सीमा अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई.

रौनक के पिता ने लिखा है गाना

सीमा हैदर को लेकर भारत और पाकिस्तान के कई लोगों ने कई तरह की टिप्पणियां भी की हैं, जिन्हें रौनक ने गाने के माध्यम से दिखाने की कोशिश है. PUBG खेलते-खेलते हुए प्यार को भी गाने के बोल में शामिल किया गया है. इस गाने को रौनक के पिता रत्नेश ने लिखा है. इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं.

सुना है आशिक़ ला देते है चांद तोड़ के
सीमा हैदर आई पाकिस्तान छोड़ के

हिंदुस्तान के प्यार में अपना जहान छोड़ के
कोई कलमा पढ़वाए तो कोई जासूस कहता है

प्यार में जाने लोगो को भी क्या क्या सहना पड़ता है
रख देंगे मजहब वाले तुमको निचोड़ के

PUBG तो खेला तूने,पर दिल का खेला क्यो खेला
जहां रहेगी तू तो अब तो लगा रहेगा एक मेला

Advertisement

सरहद पार किया है अपना जहान छोड़ के...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement