सीबीआई में पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने एक बड़ा बयान दिया है. अठावले ने कहा है कि उन्हें इस विवाद के बाद अब जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं रहा. गुरुवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पटना पहुंचे रामदास अठावले ने आज तक से खास बातचीत के दौरान ये बात कही.
संस्थान की छवि धूमिल हुई
अठावले ने कहा कि सीबीआई के 2 बड़े अधिकारियों के बीच झगड़े की वजह से इस संस्थान की छवि धूमिल हो गई है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को लेकर जो विवाद चल रहा है वह सही नहीं है. मोदी सरकार का बचाव करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि इस विवाद से केंद्र सरकार का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सीबीआई की साख दोबारा स्थापित करने के लिए कड़े कदम उठा रही है.
गरिमा वापस स्थापित करने का हो रहा प्रयास
अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को हटाकर नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति करके इस संस्थान की गरिमा को वापस स्थापित करने का प्रयास किया है. अठावले ने माना कि राकेश अस्थाना के ऊपर घूस लेने का आरोप बेहद गंभीर मामला है. लेकिन सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा के द्वारा अस्थाना पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना सही नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सीबीआई में जो नए निदेशक और अधिकारियों की नियुक्ति हुई है वह इस बात का ख्याल रखेंगे कि अपने साथी अधिकारियों पर किसी प्रकार के आरोप ना लगाएं.वहीं एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सवर्णों की नाराजगी को लेकर रामदास अठावले ने कहा कि सवर्णों को भी उनकी आर्थिक आधार पर 20% से 25% तक आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार से अपील की कि वह जल्द इस बाबत संसद में बिल लेकर आए और पास करवाए. अठावले ने देश में बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होना बेहद जरूरी है. उन्होंने इस बात की भी वकालत की कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे के अंदर लाया जाना चाहिए.
दीपक कुमार / रोहित कुमार सिंह