बरामद बम को पटना कोर्ट में किया जा रहा था पेश, तभी हो गया ब्लास्ट

पटना के सिविल कोर्ट में ब्लास्ट की खबर है. बताया जा रहा है कि एक होस्टल से जब्त बम को कोर्ट में पेश किया जा रहा था. इसी दौरान बम ब्लास्ट हो गया. घटना में एक जांच अधिकारी घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, कदमकुआं थाना कोर्ट में बम लेकर आई थी. पेशी के दौरान बम ब्लास्ट हो गया.

Advertisement
धमाके के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी. -सांकेतिक तस्वीर धमाके के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी. -सांकेतिक तस्वीर

सुजीत झा

  • पटना,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक ब्लास्ट हो गया. धमाके की आवाज के बाद कुछ देर तक कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. उधर, घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हालातों को पर काबू पाया. फिलहाल, धमाके में एक पुलिस कर्मी के घायल होने की खबर है. 

जानकारी के मुताबिक, पटना के एक हॉस्टल से कुछ दिन पहले बम जब्त किया गया था. बरामद बम को मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा था. पेशी के दौरान ही बम ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के दौरान वहां मौजूद मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कदमकुआं थाना की पुलिस जब्त किए गए बम को लेकर कोर्ट पहुंची थी. 

Advertisement

कम थी धमाके की तीव्रता

बताया जा रहा है कि जो ब्लास्ट होने वाले बम की तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल, धमाके में घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement