शत्रुघ्न के ट्वीट से भड़के बीजेपी नेता ने कहा- कांग्रेस में चले जाएं

नोटबंदी पर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट से बीजेपी के नेता भड़क गए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी का विरोध किया था. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. उधर बचाव में उतरी बीजेपी ने कहा है कि समय पर कार्रवाई होगी.

Advertisement
शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा

संदीप कुमार सिंह

  • पटना,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

नोटबंदी पर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट से बीजेपी के नेता भड़क गए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी का विरोध किया था. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. उधर बचाव में उतरी बीजेपी ने कहा है कि समय पर कार्रवाई होगी.

इसी मामले पर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट से बीजेपी के अंदर ही सियासत गरमा गई है. बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस में चले जाने की सलाह तक दे दी. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने समय पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

Advertisement

बिहार भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शॉटगन के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा परोक्ष रूप से कांग्रेस का समर्थन करते हैं. भ्रष्टाचारियों और कालाधन वालों से बहुत प्रेम है तो वे कांग्रेस में ही चले जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement