बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों ने दिखाए काले झंडे, लगाए 'नड्डा गो बैक' के नारे

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार की राजधानी स्थित पटना यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचे तो AISA और जन अधिकार पार्टी से जुड़े छात्रों ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. छात्रों ने  'नड्डा गो बैक' के नारे लगाए और बीजेपी अध्यक्ष को काले झंडे भी दिखाए. प्रदर्शनकारी छात्र जेपी नड्डा की कार के काफी करीब पहुंच गए थे.

Advertisement
जेपी नड्डा (फाइल फोटोः इंडिया टुडे) जेपी नड्डा (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं. बीजेपी संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष का पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों ने विरोध किया. पटना यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और जन अधिकार पार्टी के छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने बीजेपवी अध्यक्ष का विरोध किया और 'जेपी नड्डा गो बैक' के नारे लगाए.

Advertisement

बताया जाता है कि जेपी नड्डा ने पटना हाईकोर्ट से जेपी गोलंबर तक रोड शो किया. रोड शो समाप्त होने के बाद जब बीजेपी अध्यक्ष पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे तो AISA और जन अधिकार पार्टी से जुड़े छात्रों ने विरोध करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और काले झंडे दिखाए. पटना यूनिवर्सिटी के छात्र दरअसल यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे थे और इसी को लेकर जेपी नड्डा का विरोध किया.

बताया जाता है कि जेपी नड्डा जब पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे, विरोध में नारे लगाते हुए काले झंडे लिए छात्र उनकी कार के करीब पहुंच गए. इस दौरान जेपी नड्डा की सुरक्षा के लिए तैनात बिहार पुलिस के पुलिसकर्मी भी बेबस नजर आए. AISA और जन अधिकार पार्टी से जुड़े छात्रों का जेपी नड्डा का विरोध करते हुए उनकी कार के इतने करीब पहुंच जाना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.

Advertisement

मौके की नजाकत को भांपते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने मोर्चा संभाला और जेपी नड्डा को पटना यूनिवर्सिटी परिसर से सुरक्षित बाहर निकाला. अब सवाल यह उठ रहा है कि जब जेपी नड्डा का पटना यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम होना था तो क्या खुफिया विभाग को विरोध की भनक नहीं लगी. ये घटना पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement