'पीएम और गृह मंत्री हिंदू, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी... फिर कैसा खतरा?', तेजस्वी यादव का सवाल

तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जिस देश में पीएम से लेकर गृह मंत्री तक, सीएम से लेकर तीनों सेनाओं के अध्यक्ष तक, सभी हिंदू हों, वहां पर हिंदू धर्म खतरे में कैसे हो सकता है.

Advertisement
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • तेजस्वी बोले- बेरोजगारी और पलायन पर चर्चा नहीं होती
  • 'देश की जनता को असल मुद्दे से भटकाने की साजिश चल रही'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए सवाल पूछा है कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक सभी हिंदू हैं तो फिर आखिर देश में हिंदू खतरे में कैसे है?

तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वे देश में बेरोजगारी, महंगाई, पलायन और किसानों के असली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू खतरे में है कि नैरेटिव चलाते हैं. तेजस्वी ने सवाल पूछा कि जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के तीनों सेना प्रमुख हिंदू है तो फिर आखिर देश में हिंदू कैसे खतरे में है ?

Advertisement

वे सिर्फ यही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि जिस देश में चर्चा लाउडस्पीकर और बुलडोजर पर हो रही है. महंगाई, किसान, बेरोजगारी और पलायन पर चर्चा नहीं होती है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इस पर चर्चा नहीं होती है. आज चर्चा होती है कि हिंदू खतरे में है. जब देश के सर्वोच्च पदों पर हिंदू हैं तो फिर आखिर देश में हिंदू कैसे खतरे में है? सब देश की जनता को असल मुद्दे से भटकाने की साजिश चल रही है.

तेजस्वी, दरअसल, मंगलवार को पटना में भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच की ओर से आयोजित परशुराम जयंती कार्यक्रम में बोल रहे थे जहां पर उन्होंने भूमिहार समाज को आरजेडी को समर्थन करने की अपील की.

तेजस्वी ने कहा कि बीते एमएलसी चुनाव में उनकी पार्टी ने पांच भूमिहार समाज के उम्मीदवार खड़े किए थे जिनमें से 3 की जीत हुई थी. भूमिहार समाज से अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर भूमिहार समाज आरजेडी को समर्थन देगा तो वह अपने कदम कभी पीछे नहीं करेंगे.

Advertisement

इस बारे में तेजस्वी ने कहा कि रिश्ते अचानक से बिगड़ते या सुधर ते नहीं है. हम लोग केवल आप लोगों का विश्वास जीतना चाहते हैं. अगर आप लोग मेरा साथ दें तो मैं वादा करता हूं कि मैं कदम पीछे नहीं करूंगा. इंसान वही बेहतर होता है जो अपनी गलती में सुधार करें और आगे बढ़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement