पटना: दरोगा बहाली के अभ्यर्थियों ने निकाला आक्रोश मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा ली गई इस परीक्षा में 50072 अभ्यर्थी सफल रहे थे. इसी साल अप्रैल और मई के महीने में जिन अभ्यर्थियों ने पीटी की परीक्षा पास कर ली है उन्हें मेंस के परीक्षा के लिए बैठना है.

Advertisement
असफल अभ्यर्थियों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया (फोटो-ANI) असफल अभ्यर्थियों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया (फोटो-ANI)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

  • परीक्षा के नतीजों में धांधली का आरोप
  • अभ्यर्थियों ने CBI जांच की मांग की

दरोगा बहाली के प्री-टेस्ट (पीटी) के नतीजे आने के बाद मंगलवार को कई अभ्यर्थियों ने पटना के कारगिल चौक इलाके में जमकर हंगामा मचाया. असफल रहे अभ्यर्थियों ने परीक्षा के नतीजों में धांधली का आरोप लगाया है. अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी का फव्वारा भी छोड़ा. पिछले हफ्ते बिहार में दरोगा बहाली के पीटी के नतीजे घोषित किए गए हैं जिसमें तकरीबन 50000 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले सोमवार को बिहार में दरोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए संयुक्त हुए पीटी परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा ली गई इस परीक्षा में 50072 अभ्यर्थी सफल रहे थे. इसी साल अप्रैल और मई के महीने में जिन अभ्यर्थियों ने पीटी की परीक्षा पास कर ली है उन्हें मेंस के परीक्षा के लिए बैठना है.

ये भी पढ़ें: रांची: अपने बीमार पिता लालू से मिले तेजप्रताप, CAA पर जताया विरोध

पिछले साल 22 दिसंबर को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा दरोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के  2446 रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. पिछले सोमवार को इसी परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे. परीक्षा के नतीजों में धांधली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कई अभ्यर्थियों ने पटना के कारगिल चौक इलाके में आक्रोश मार्च निकाला. नाराज अभ्यर्थी पहले तो पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ना चाहते थे मगर उनको रोकने के लिए पुलिस ने पहले तो पानी के फव्वारे छोड़े और उसके बाद अभ्यर्थियों पर जमकर लाठीचार्ज किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: फैक्ट चेक: अस्पताल के बिस्तरों पर कुत्ते दिखाती ये तस्वीर बिहार की है यूपी की नहीं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement