बिहारः चिता से धुंआ उठता देख लोगों ने किया हंगामा, संगीनों के साए में हुआ अंतिम संस्कार

श्मशान घाट ने पास लोगों के अतिक्रमण कर खेती करना शुरू कर दिया है. इसके चलते शवों को घरों के आस-पास जलाना पड़ता है. लिहाजा चिता से निकलने वाले धुएं से परेशानी होने की बात कहककर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सुजीत झा

  • नालंदा ,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • शव जलाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने
  • विवाद ने पकड़ा तूल तो बुलानी पड़ गई पुलिस

बिहार के नालंदा में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान बवाल हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. दरसअल घटना नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र की है. जहां एक परिवार शव लेकर श्मशान घाट पहुंचे थे. जैसे ही शव को जलाया गया, तो आसपास रहने वाले लोग मौके पर आ गए और विवाद खड़ा कर दिया. लोगों ने चिता के धुएं को लेकर हंगामा किया.

Advertisement

दरअसल नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र के सकुनत मोहल्ला निवासी रामवृक्ष प्रसाद की 90 वर्षीय मां सुद्धमिया देवी का निधन हो गया था. परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने शव के अंतिम संस्कार की तैयार की. शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे. रेलवे क्रासिंग स्थित श्मशान घाट पर शव को मुखाग्नि देने के थोड़ी देर बाद ही श्मशान के आस-पास रहने वाले लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

बता दें कि श्मशान घाट ने पास लोगों के अतिक्रमण कर खेती करना शुरू कर दिया है. इसके चलते शवों को घरों के आस-पास जलाना पड़ता है. लिहाजा चिता से निकलने वाले धुएं से परेशानी होने की बात कहककर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. वहीं शव लेकर पहुंचे लोग भी अड़ गए. दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. और मामले ने तूल पकड़ लिया. 

Advertisement

स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह शव का अंतिम संस्कार कराया. सीओ सदर बिहारशरीफ धर्मेंद्र पंडित ने कहा कि बहुत जल्द श्मशान की भूमि की माप कराने के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा. उन्होंने लोगों को जल्द ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement