बिहार निकाय चुनाव के पहले चरण की सीटों के नतीजे आज मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. प्रदेश के 37 जिलों की 156 नगर निकाय सीटों की मतगणना सुबह आठ से शुरू होगी. पटना, औरंगाबाद, मंगेर, बक्सर, कैमूर, मुजफ्फरपुर जिले सहित 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत सीटों के लिए वोटों की गिनती की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर सभी जिलों को स्पष्ट आदेश जारी कर रखे हैं.
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में राज्य की 156 नगर निकाय के लिए रविवार को 59.62 फीसदी मतदान हुआ था. प्रथम चरण में कुल पदों की संख्या 3658 है. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत के लिए मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद के पद के चुनाव हुए हैं. इसके अलावा 3346 वार्ड पार्षद सीटों पर चुनाव हुए हैं. एक मतदाता ने तीन पदों के लिए वोटिंग किए हैं. हालांकि, प्रथम चरण में कुल 53 वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं.
Live Updates...
- जगदीशपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर संतोष कुमार यादव ने 1042 वोटों से जीत हासिल कर ली है, जबकि उप मुख्य पार्षद के पद पर धनुपरा देवी 334 वोटों से जीती हैं.
- बिहिया नगर पंचायत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने नगर निकाय चुनाव में जीत दर्ज की है. यहां उप मुख्य पार्षद के पद पर बिजय कुमार गुप्ता ने 681 वोट, वार्ड-11 से पूजा देवी 15 वोट और वार्ड 10 से अंजू देवी 200 वोटों से जीत गई हैं. पूजा देवी बिजय कुमार की पत्नी और अंजू देवी उनकी चाची हैं.
- भोजपुर के बिहिया नगर पंचायत से मुख्य पार्षद के रूप में सचिन गुप्ता 778 वोट से चुनाव जीत गए हैं, जबकि जबकि उप मुख्य पार्षद के रूप में विजय कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू ने 681 वोट से चुनाव जीत लिया है.
-आरा जिले की शाहपुर नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद पर जुगनू देवी 619 वोट से विजयी. उप मुख्य पार्षद पद पर झुनिया देवी 519 वोट से जीतीं.
-समस्तीपुर जिले की रोसड़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 से गीता देवी, वार्ड नंबर 2 से राम प्रताप महतो, वार्ड नंबर 3 से कामनी देवी, वार्ड नंबर 4 से उषा देवी विजयी रही हैं. वार्ड नंबर 5 से राम बाबू महतो, वार्ड नंबर 6 से उदयचंद्र साह, वार्ड नंबर 7 से रमाशंकर प्रसाद, वार्ड नंबर 8 से रामकल्याण दास, वार्ड नंबर 9 से अंकित कुमार, वार्ड नंबर 10 से रामाशंकर नायक, वार्ड नंबर 11 से ममता देवी शर्मा विजयी रही हैं. रोसड़ा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर मीरा सिंह विजयी रही हैं.
-ताजपुर में मुख्य पार्षद पद पर अनिता कुमारी, दलसिंहसराय में मुख्य पार्षद पद पर आभा सुरेका और उप मुख्य पार्षद पद पर सुजाता चौधरी, सरायरंजन मुख्य पार्षद पद पर पूजा कुमारी विजयी रहीं. पटोरी में मुख्य पार्षद पद पर प्रियंका सुमन चुनाव जीत गई हैं.
-लखीसराय नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 से राधा देवी, वार्ड नंबर 2 से पार्वती देवी और वार्ड नंबर 3 से शबनम कुमारी चुनाव जीत गई हैं.
इन पदों के लिए हुए हैं चुनाव
नगर पंचायत और नगर परिषद में वार्ड पार्षद के अलावा मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के लिए चुनाव हुए हैं. इससे पहले तक बिहार में मतदाता केवल वार्ड पार्षद का चुनाव ही करता थे. वहीं. मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के लिए निर्वाचित पार्षद मिलकर वोट करते थे. इस बार सभी तीन पदों के लिए सीधे आम मतदाता ही चुनाव किया है. ऐसे ही नगर निगम में मेयर और उप मेयर का चुनाव किया जाएगा.
68 नगर परिषद- मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद
88 नगर पंचायत- मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद
37 जिले की 157 नगर निकाय में कुल वार्डों की संख्या 3346 है
नगर निकाय चुनाव को लेकर होने वाले मतगणना के दौरान तीन पदों के प्रत्याशियों के मतों की गिनती तीन अलग-अलग हाल में होगी. इसमें मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के मतों की गिनती अलग-अलग होगी. आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि मतगणना अधिकतम 11 राउंड के अंदर समाप्त होनी चाहिए. इसके लिए मतगणना राउंड को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हाल में टेबल की संख्या पांच, 10 और 14 निर्धारित की जा सकती है.
aajtak.in