Motihari: दिवाली पर पटाखों की वजह से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

आग की दूसरी घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया गांव में हुई. जहां पर पटाखे की एक चिंगारी ने घर में आग लगा दी. देखते ही देखते पूरे घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. लोगों की जीवन भर की कमाई को चंद मिनटों में राख में तब्दील कर दिया.  

Advertisement
मोतिहारी के कुछ इलाकों में लगी आग (फोटो आजतक) मोतिहारी के कुछ इलाकों में लगी आग (फोटो आजतक)

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी ,
  • 14 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST
  • मोतिहारी के कई इलाकों में भयंकर आग
  • लाखों का सामान जलकर हुआ राख

दिवाली का त्योहार देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. लेकिन बिहार के मतिहारी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर कई जगहों पर पटाखों की आग लगने की खबर आई है. कुछ इलाकों में आग ने ऐसा तांडव मचाया है कि लोगों के आशियाने जलकर खाक हो गए. आग लगने की पहली घटना  मोतिहारी के हरसिद्धि व सोनवर्षा चौक में हुई.   

Advertisement

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी. माना जा रहा है कि इस आग में लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया. एक व्यक्ति गंभीर रूप में घायल हुआ है जिसका मोतिहारी के अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

आग ने मचाया तांडव 
 
आग की दूसरी घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया गांव में हुई. जहां पर पटाखे की एक चिंगारी ने घर में आग लगा दी. देखते ही देखते पूरे घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. लोगों की जीवन भर की कमाई को चंद मिनटों में राख में तब्दील कर दिया.   

देखें: आजतक LIVE TV

घटना के काफी देर बाद किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने से लोगों का गुस्सा फूटा. आग को बुझाने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लोगों का कहना है कि अगर समय पर कुछ मदद मिल पाती तो नुकसान होने से बचाया जा सकता था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement