बिहार के शिक्षा और आईटी मंत्री अशोक कुमार चौधरी की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिनमें वो अपने हाथों में सांप पकड़े नजर आ रहे हैं. राज्य में महागठबंधन के सहयोगी दल इसके विरोध में आ गए हैं.
अशोक कुमार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं और उनकी इस तरह की तस्वीरें देखकर खुद उनकी पार्टी नाराज है. एक तस्वीर में अशोक कुमार अपने घर में हाथ में सांप पकड़े दिख रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में साफ दिख रहा है कि वो प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुबोध कुमार को आशीर्वाद देते हुए उनके गले में सांप डाल रहे हैं.
सहयोगी दलों का विरोध
जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, 'आज के वैज्ञानिक जगत में इस तरह के अंधविश्वास के लिए कोई जगह नहीं है.' आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा, 'सार्वजनिक जीवन में आ चुके नेताओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण का उदाहरण रखना चाहिए और पुरानी परंपराओं से बचना चाहिए.'
मंत्री जी ने किया बचाव
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अशोक कुमार चौधरी ने अपना बचाव किया है. उनका कहना है कि ये तस्वीरें किसी अंधविश्वास का प्रतीक नहीं हैं और काफी पुरानी हैं. चौधरी ने कहा, 'मैं अंधविश्वास के खिलाफ हूं. एक संपेरा बच्चों को खेल दिखाने के लिए आया था. उन्होंने सांप को मेरे हाथ में थमा दिया.'
कुछ लोग इसे जंगलराज का उदाहरण बता रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें मकर संक्रांति की है, जबकि अशोक कुमार चौधरी ने इसका खंडन किया है.
मोनिका शर्मा