एक कंधे पर लालू का जंगलराज, दूसरे पर कांग्रेस का भ्रष्टाचार ढो रहे हैं नीतीश: शाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के मद्देनजर मंगलवार को समस्तीपुर में रैली की. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वो सहयोगियों के जंगलराज और भ्रष्टाचार को ढो रहे हैं.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

aajtak.in

  • समस्तीपुर,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के मद्देनजर मंगलवार को समस्तीपुर में रैली की. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वो सहयोगियों के जंगलराज और भ्रष्टाचार को ढो रहे हैं.

अमित शाह ने कहा, 'नीतीश कुमार एक कंधे पर लालू प्रसाद का जंगलराज और दूसरे कंधे पर कांग्रेस का भ्रष्टाचार ढो रहे हैं.'

Advertisement

समस्तीपुर की रैली में भी अमित शाह ने दावा किया कि बिहार में बीजेपी ही अगली सरकार बनाएगी. लिहाजा उन्होंने सीएम नीतीश को इस्तीफा तैयार रखने की भी नसीहत दे डाली है. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार इस्तीफा तैयार कर लें ताकि जैसे ही 8 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएं, वो राज्यपाल को उसे सौंप दें.'

अमित शाह का दावा, 'बीजेपी का बिहारी' करेगा राज
इस पूरी रैली में नीतीश कुमार अमित शाह के निशाने पर रहे. शाह ने नीतीश के ही बयान को आधार बनाकर उनपर हमला किया. उन्होंने कहा, 'नीतीश कहते हैं कि केवल बिहारी ही बिहार पर राज करेगा. हां मैं भी कहता हूं बिहारी ही राज करेगा. लेकिन वो एक 'बीजेपी का बिहारी' होगा.'

12 अक्टूबर से बिहार विधानसभा चुनाव शुरू होंगे. पांच चरणों की वोटिंग के बाद 8 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement