Bihar: पूर्व विधायक की स्कॉर्पियो ने 9 साल की बच्ची को रौंदा, मौत के बाद भड़के लोग, दौड़ाकर पकड़ी गाड़ी और...

Patna News: बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी. उसने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक चालक के पीछे एक महिला और बच्ची बैठी हुई थी. टक्कर लगते ही तीनों जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद स्कॉर्पियो ने बच्ची को कुचल दिया. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
पटना में पूर्व विधायक की गाड़ी से एक्सीडेंट पटना में पूर्व विधायक की गाड़ी से एक्सीडेंट

aajtak.in

  • पटना ,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

बिहार के पटना में पूर्व विधायक की एसयूवी से बाइक सवार को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा काट दिया. इस टक्कर में बाइक पर पीछे बैठी 9 साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत से गुस्साए लोगों ने दौड़ाकर एसयूवी को पकड़ लिया और पूर्व विधायक पर एक्शन की मांग करते हुए कोतवाली पहुंच गए. लोगों का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद एसयूवी के ड्राइवर ने गाड़ी को भगा लिया था. लेकिन पीछा कर उसे पकड़ लिया गया. 

Advertisement

आरोप है कि पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया चक्र पथ पर पूर्व विधायक अनिल कुमार की स्कॉर्पियो ने एक 9 साल की बच्ची को रौंद दिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. ये देख स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर अनिल कुमार की गाड़ी को रोक लिया और जमकर हंगामा काटा. सूचना पाकर घटनास्थल पर फौरन कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने पूर्व विधायक की गाड़ी को जब्त कर लिया और यातायात थाने भेज दिया. 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी. उसने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक चालक के पीछे एक महिला और बच्ची बैठी हुई थी. टक्कर लगते ही तीनों जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद स्कॉर्पियो ने बच्ची को कुचल दिया. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

हालांकि, पूर्व विधायक अनिल कुमार का कहना है कि उनकी गाड़ी से बच्ची को टक्कर नहीं लगी बल्कि एक दूसरी बाइक ने लड़की को टक्कर मारी थी. लेकिन मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उनकी गाड़ी को जब्त कर यातायात थाने भेज दिया. बताया गया कि उसी वक्त पूर्व विधायक को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया था. फिलहाल, जांच की जा रही है. वहीं, घटना से लोगों में काफी आक्रोश है.

---- समाप्त ----
(पटना से सुजीत गुप्ता की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement