बिहार: ‘चेहरे पर पिंपल’ का इलाज कराने के लिए लॉकडाउन में ई-पास मांग रहे लोग

लॉकडाउन में बेहद जरूरी काम के लिए आपको छूट मिल सकती है, लेकिन उसके लिए ई-पास लेना होगा. अब ये पास पाने के लिए लोग कैसे-कैसे आइडिया अपना रहे हैं, इसका उदाहरण पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने अपने ट्वीट में बताया.

Advertisement
कोरोना के चलते बिहार में लागू है पाबंदियां (फाइल फोटो: PTI) कोरोना के चलते बिहार में लागू है पाबंदियां (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • बिहार में कोरोना के चलते लगाई गई पाबंदी
  • पूर्णिया के डीएम ने किया एक मजेदार ट्वीट

कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन या अन्य पाबंदियां लगा दी गई हैं. बिहार ने भी 15 मई तक की सख्त पाबंदी का ऐलान किया है. इस बीच बेहद जरूरी काम के लिए आपको छूट मिल सकती है, लेकिन उसके लिए पास लेना होगा. अब ये पास पाने के लिए लोग कैसे-कैसे आइडिया अपना रहे हैं, इसका उदाहरण पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने अपने ट्वीट में बताया.

बुधवार को डीएम राहुल कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि लॉकडाउन के वक्त ई-पास पाने के लिए लोगों की एप्लिकेशन आती हैं, वो सही होती हैं लेकिन इस बीच ऐसी भी कुछ एप्लिकेशन आ जाती है.

Advertisement


दरअसल, अपने ट्वीट के साथ राहुल कुमार ने एक एप्लिकेशन जारी की, जिसमें ई-पास देने की अपील की गई है और बीमारी बताई गई है चेहरे और माथे पर पिंपल. इसी पर तंज कसते हुए राहुल कुमार ने लिखा कि भाई तुम्हारे पिंपल का इलाज अभी इंतजार कर सकता है.

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की थी कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ये फैसला जरूरी है, ऐसे में सभी नियमों का पालन करें और सरकार का सहयोग करें.

बिहार में बीते दिन भी 14 हजार से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, जबकि अब एक्टिव केस की संख्या सवा लाख तक पहुंच गई है, ऐसे में बिहार के हालात हर दिन के साथ बिगड़ते ही जा रहे हैं. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement