Corona Guidelines in Bihar: बिहार में जारी रहेंगे कोरोना प्रतिबंध, 6 फरवरी तक बढ़ीं पाबंदियां

बिहार में कोरोना के मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है लेकिन सरकार अभी पाबंदियों से कोई राहत देने के मूड में नहीं है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा सभी पाबंदियों को 6 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
सीएम नीतीश कुमार सीएम नीतीश कुमार

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • बिहार में घटने लगे कोरोना मामले, पटना में भी राहत
  • सरकार का तर्क- अभी सावधानी बरतने की जरूरत
  • सुप्रीम कोर्ट की सरकार को फटकार, मौतों पर विवाद

बिहार में कोरोना के मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है. 24 घंटे के भीतर 4000 के करीब मामले दर्ज किए गए हैं. लोगों को उम्मीद थी कि कम होते मामलों के बीच प्रतिबंधों से राहत दे दी जाएगी. लेकिन राज्य की नीतीश सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों को 6 फरवरी तक बढ़ा दिया है. कोई नई पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन जो जारी थीं, उसे ही आगे बढ़ा दिया है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि अभी बिहार में 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. स्कूल, कॉलेज और सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान बंद चल रहे हैं. अब आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला लिया गया है कि इन्हीं प्रतिबंधों को 6 फरवरी तक आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोगों को कुछ और दिन अभी पाबंदियों के बीच रहना होगा.

वैसे इन पाबंदियों के बीच अब पटना से राहत की खबर सामने आई है. बुधवार को पटना में कई दिन बाद हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं. दूसरे जिलों में भी मामलों में कटौती देखी गई है. ऐसे में संकेत हैं कि राज्य में तीसरी लहर हल्की होने लगी है, लेकिन सीएम नीतीश कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहते हैं. यही वजह है कि पाबंदियां अभी नहीं हटाई जा रही हैं और ज्यादा टेस्टिंग करने पर भी जोर दिया जा रहा है.

Advertisement

अब इन सावधानियों के बीच बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट से फटकार भी पड़ी है. दरअसल कोरोना मृतों के परिवार को दिए जाने वाले मुआवजे को लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है. कई राज्यों में देखा गया है कि मुआवजा मांगने वालों की संख्या कही ज्यादा है और सरकारी आंकड़ों में कोरोना से हुईं मौतें कम बताई जा रही हैं. बिहार को लेकर भी कोर्ट ने कहा है कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं कि इस राज्य में कोरोना से सिर्फ 12 हजार लोगों ने दम तोड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement