बिहार: 6 महीने में 6 करोड़ 18+ के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, CM ने किया शुभारंभ

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘6 करोड़ वयस्कों को 6 माह में लगेगा कोरोना का टीका’ अभियान का शुभारंभ किया.

Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

उत्कर्ष कुमार सिंह

  • पटना,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST
  • बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी टीकाकरण कराया जा रहा- सीएम
  • 6 महीने में 6 करोड़ 18+ को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
  • सीएम नीतीश ने किया अभियान का शुभारंभ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘6 करोड़ वयस्कों को 6 माह में लगेगा कोरोना का टीका’ अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से टीकाकरण का यह अभियान शुरु किया गया है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को विशेष तौर पर बधाई देता हूं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों ने भी इसमें सहयोग दिया है. कोरोना संक्रमण के मामले में अभी बिहार देश में 21वें स्थान पर है, जबकि जनसंख्या के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है. कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करने की कोशिश लगातार की जा रही है. इसका अच्छा परिणाम सामने आ रहा है. बिहार में कोरोना जांच और टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. केंद्र सरकार के गाइडलाइन और निर्णयों का तेजी से क्रियान्वयन पर राज्य सरकार जोर देती रही है. हमलोग प्रचार में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास करते हैं. कोरोना से लोगों को जागरुक और प्रेरित करने के लिए प्रचार-प्रसार करते हैं.

पीएम मोदी बधाई के पात्र- सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण या 45 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का हो हमलोगों ने इसके लिये तेजी से काम किया है. केंद्र सरकार ने जब कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण के लिए राज्य सरकार को अपने पैसे से टीका उपलब्ध कराना होगा. इसको लेकर हमलोगों ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को लेकर 1,000 करोड़ रुपये तत्काल आवंटित किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए भी मुफ्त टीकाकरण की  घोषणा कर दी है. राज्य में अब तक 18 से 44 वर्ष के 38 लाख 10 हजार 826 लोगों को कोरोना के पहले डोज का टीका तथा 57,549 लोगों को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है. केंद्र सरकार मुफ्त में टीका सभी के लिए उपलब्ध करा रही है. हमलोगों ने तय किया है कि बिहार में 6 महीने में 6 करोड़ लोगों का टीकाकरण करायेंगे. ये काम हमलोगों को हर हाल में पूरा करना है.

वैक्सीन ही कारगर उपाय- सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी टीकाकरण कराया जा रहा है. इन इलाकों में कोरोना जांच भी कराया जा रहा है. बिहार में प्रतिदिन 1.5 लाख कोरोना जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. 1.4 लाख जांच तक हमलोग पहुंचे हैं. राज्य में अब कोरोना संक्रमण की दर घट रही है. कोरोना से बचाव को लेकर हमलोग लगातार काम कर रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर आने को लेकर कई विशेषज्ञों ने संभावना व्यक्त की है.

कोरोना से बचाव का टीकाकरण एक कारगर उपाय है. तीसरी लहर को लेकर लोगों को जागरुक और सतर्क रहना जरुरी है. उन्होंने कहा कि हाथ जोड़कर लोगों से मेरी प्रार्थना है कि कोरोना को लेकर सतर्क और सचेत रहें. अब तक कुल 1 करोड़ 16 लाख 46 हजार 119 लोगों को प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है, जबकि 22 लाख 5 हजार 440 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अस्पतालों में दवा और ऑक्सीजन का इंतजाम किया गया है. ब्लैक फंगस को लेकर भी जरूरी इंतजाम किये गये हैं, जिससे ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में कमी आ रही है.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- मुश्किल वक्त में साथ खड़ा है ‘आजतक’, हजारों लोगों तक पहुंचे ‘मोबाइल क्लीनिक’
 
टीकाकरण को लेकर हमलोग प्रतिबद्ध- सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की जांच, इलाज और टीकाकरण को लेकर हमलोग प्रतिबद्ध हैं. हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं. बिहार में कोरोना से मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे रहे हैं. बिहार में अब तक 9 हजार 500 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है. एक गरीब राज्य होते हुए जितना संभव है लोगों की सहायता के लिए जरुरी कदम उठा रहे हैं. बाढ़ को लेकर भी हमलोग सतर्क हैं. इसको लेकर सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों को हर प्रकार की सुविधा और लाभ दिलाने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. कोरोना को लेकर लोगों को समझाना और जागरुक करना बहुत जरूरी है. हमलोग मिलकर कोरोना पर विजय जरुर प्राप्त करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण, जांच और लोगों की इलाज के लिए लगातार काम कर रहे हैं. 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य कोई मामूली बात नहीं है, इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जा रहा है.

टीकाकरण के लिये अभियान गीत लॉन्च
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान गीत के माध्यम से भी लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर जो संभावना व्यक्त की है उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुटा है. लोगों को भी विशेष रुप से सतर्क रहना होगा. हम सब एकजुट प्रयास से इस महामारी से छुटकारा पायेंगे. कोरोना का प्रथम टीका लगवाने के बाद लोग दूसरा टीका भी अवश्य लगवायें. कोरोना के प्रति जागरुक रहेंगे तो कम से कम इस संक्रमण का असर होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर जागरुक रहिए, आपस में दूरी बनाकर रहिए, हाथ को साफ करते रहिए और मास्क का प्रयोग जरुर कीजिए. इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने माउस क्लिक कर टीकाकरण के लिये अभियान गीत ‘कर दिखायेगा बिहार, कोरोना का टीका लगवायेगा बिहार’ को लॉन्च किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement