बिहार: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने दिया इस्तीफा, मणिपुर की घटना को बताया वजह

मणिपुर पर संसद में जारी महासंग्राम के बीच बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस इस्तीफे के पीछे मणिपुर में जारी हिंसा को वजह बताया है. विनोद शर्मा ने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है.

Advertisement
विनोद शर्मा ने दिया बीजेपी से इस्तीफा विनोद शर्मा ने दिया बीजेपी से इस्तीफा

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

मणिपुर पर संसद में जारी महासंग्राम के बीच बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस इस्तीफे के पीछे मणिपुर में जारी हिंसा को वजह बताया है.  विनोद शर्मा ने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है. 

विनोद शर्मा ने नड्डा को लिखे पत्र में कहा, मणिपुर में दो बेटियों को निर्वस्त्र घुमाने और मणिपुर सीएम द्वारा 80 दिनों तक कोई कार्रवाई न करने और पीएम मोदी द्वारा सीएम को बर्खास्त न करने से भारत का चेहरा शर्मसार हुआ है. मैं अपने सभी पदों से इस्तीफा देता हूं.

 

Advertisement



क्या हुआ था मणिपुर में?

मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से निकाले गए 'आदिवासी एकता मार्च' के दौरान हिंसा भड़की थी. इस दौरान कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. तब से ही वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. अब तक 160 से ज्यादा लोग हिंसा में अपनी जान गंवा चुके हैं. मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 % है और इनमें से ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि 40 प्रतिशत आदिवासी हैं, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं और ये ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं.

दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो हुआ वायरल

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच 19 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को देखकर हर कोई शर्मसार हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ दो कुकी महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र घुमाती है. इसके बाद उनका रेप किया जाता है. घटना 4 मई की बताई जा रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement