पटना में शराब की बड़ी खेप बरामद, यूं छुपाकर ला रहे थे तस्कर

शराबबंदी वाले बिहार में मद्य निषेध विभाग मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के बिहटा से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. बरामद शराब की बाजार में कीमत करीब 50-60 लाख रुपये बताई जा रही है.

Advertisement
जब्त की गई शराब जब्त की गई शराब

मनोज कुमार सिंह

  • पटना,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • ट्रक में छुपाकर ला रहे थे शराब
  • अंग्रेजी शराब के 496 कार्टून जब्त
  • पटना के बिहटा में पकड़ा गया अवैध शराब

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. नीतीश सरकार ने शराब माफिया पर नकेल कसने और शराबबंदी को पूरी तरह सफल बनाने के कई कदम उठाए हैं. इसके बावजूद शराब माफिया नई तकनीक इजाद कर लेते हैं. एक ऐसा ही मामला मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई में सामने आया है, जहां पटना के बिहटा में ट्रक में सेनेटरी आइटम के बीच तस्कर अंग्रेजी शराब छुपाकर ले जा रहे थे.

Advertisement

पटना के बिहटा में यह कार्रवाई परेव पुल के पास की गई. यह तस्करी महाराष्ट्र नंबर की ट्रक से किया जा रहा था, जिसमें ब्रांडेड शराब के 496 कार्टून थे. बरामद शराब की बाजार में कीमत लगभग 50-60 लाख रुपये बताई जा रही है. ट्रक ड्राइवर और उप चालक को गिरफ्तार किया गया है.

दानापुर एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी पर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर बिहटा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement