बिहार: सरकारी स्कूल के स्मार्ट क्लास में चला भोजपुरी गाना, अब नपेंगे गुरुजी!

Bihar News: बिहार के कई स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा है. इन स्कूलों में टीवी स्क्रीन लगाए गए है. इसी स्मार्ट क्लास के टीवी स्क्रीन पर फूहड़ भोजपुरी गीत बजाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
स्मार्ट क्लास में टीचर संग मस्ती करते छात्र स्मार्ट क्लास में टीचर संग मस्ती करते छात्र

आलोक कुमार जायसवाल

  • सारण,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • सारण जिले के सरकारी स्कूल में चला भोजपुरी गाना
  • छात्र ने वीडियो बनाकर किया वायरल

बिहार के सारण जिले में अजब मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल के स्मार्ट क्लास के टीवी स्क्रीन पर भोजपुरी गाने चलाकर टीचर और छात्र मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. सारण जिला के शिक्षा पदाधिकारी का कहना है कि मामले का वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह मामला दरियापुर प्रखंड के बारवे परसौना पंचायत स्थित राम आशीष बिगणेश्वर हाई स्कूल का है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि क्लासरूम में लगे टीवी पर भोजपुरी गाना बज रहा है. क्लास में कुर्सी पर बैठे गुरुजी छात्रों के संग भोजपुरी गाना का आनंद ले रहे हैं. इसी बीच किसी छात्र ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

सारण जिला के शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. यह वीडियो दरियापुर प्रखंड की राम आशीष बिगणेश्वर हाई स्कूल विद्यालय का है. DPO माध्यमिक शिक्षा शारिक असरफ को तत्काल संबंधित स्कूल भेजकर जांच रिपोर्ट एक दिन में देने को कहा गया है. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement