घर में घुसा टाइगर मोतियाबिंद की वजह से नहीं कर पाया अटैक, बाल-बाल बच गया पूरा परिवार

बिहार के बेतिया में जंगल से भटककर एक बाघ ग्रामीण के घर में घुस गया. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में जानकारी वन विभाग को दी गई. सूचना के बाद वन टीम मौके पर पहुंची और घर को चारो तरफ से घेर लिया. इसके बाद घर में फंसे महिला व बच्चों को रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि बाघ को मोतियाबिंद था.

Advertisement
टाइगर. (Representational image) टाइगर. (Representational image)

aajtak.in

  • बेतिया,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

बिहार के बेतिया के गौनाहा प्रखंड के रूपवलिया गांव में एक घर में बाघ घुस गया. बताया जा रहा है कि बाघ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र से भटककर गांव में पहुंच गया था. रूपवलिया गांव वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पास बसा है. गांव में बाघ ने कमलेश उरांव के घर में घुसकर कमलेश की पत्नी पर अटैक कर दिया. इस दौरान जैसे-तैसे बाघ से जान बचाई. लोगों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने बाघ का रेस्क्यू किया है. बाघ को ट्रेंक्युलाइज कर पटना जू में भेज दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रूपवलिया गांव में कमलेश उरांव के घर में बाघ घुस गया था. बाघ किसी तरह जंगल से भटककर गांव में घुस गया था. रूपवलिया गांव से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व एक किलोमीटर दूर है. कमलेश की पत्नी और बच्चे घर में सो रहे थे. बाघ ने कमलेश की पत्नी पर हमला कर दिया. इस दौरान जैसे ही बाघ ने अटैक किया तो चीख-पुकार मच गई. सभी जान-बचाकर मौके से भागने लगे. हमले में कमलेश की पत्नी बाल-बाल बच गईं.

महिला और तीन बच्चों को रेस्क्यू टीम ने बचाया

जानकारी होने के बाद इलाके के लोग मौके पर पहुंचने लगे. लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग की दो. सूचना के बाद वन टीम मौके पर पहुंची और बाघ को रेस्क्यू किया. महिला के साथ ही तीन बच्चों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचा लिया. वन टीम ने रेस्क्यू के बाद बाघ को पटना के चिड़ियाघर में भेज दिया. पटना जू में बाघ की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि अगर बाघ नेचुरल लिविंग के लिए ठीक होगा तो उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Advertisement

मेडिकल जांच में पता चला- टाइगर को है मोतियाबिंद

मेडिकल जांच के बाद टाइगर को मोतियाबिंद होने का पता चला है. मुख्य वन संरक्षक के नेशमनी ने बताया कि टाइगर को मोतियाबिंद के इलाज के लिए राजगीर भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि जब जांच की गई तो पता चला कि बाघ को मोतियाबिंद है, इसकी वजह से वह घर में घुसने के बाद हमला नहीं कर सका. वन टीम ने घर को चारों तरफ से जाल बिछाकर घेर लिया था. इसके बाद ट्रैंक्युलाइजर गन से बेहोश किया. इसके बाद उसे पटना जू ले जाया गया.

(रिपोर्टः रामेंद्र कुमार गौतम)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement