बिहार में अब मई 2017 तक नहीं बिकेंगे गुटखा-पान मसाला, सरकार ने बढ़ाई पाबंदी

शराबबंदी अभियान को लेकर काफी चर्चाओं में आई बिहार सरकार ने गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध को फिर एक साल के लिए बढ़ा दिया है. 21 मई से एक साल तक राज्य में तंबाकू और निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाला को बनाने, बेचने और भंडारण करने पर पाबंदी बनी रहेगी.

Advertisement
बिहार में नहीं मिलेगा गुटखा या पान मसाला बिहार में नहीं मिलेगा गुटखा या पान मसाला

केशव कुमार / कुमार अभिषेक

  • ,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

शराबबंदी अभियान को लेकर काफी चर्चाओं में आई बिहार सरकार ने गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध को फिर एक साल के लिए बढ़ा दिया है. 21 मई से एक साल तक राज्य में तंबाकू और निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाला को बनाने, बेचने और भंडारण करने पर पाबंदी बनी रहेगी.

गुटखा पर एक साल के लिए बढ़ाई पाबंदी
बिहार में गुटखा और पान मसाला पर यह पाबंदी पहले ही लगाई जा चुकी थी. हाल ही नीतीश सरकार ने इसे बनाए रखने और इसकी अवधि को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. इसके पहले खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के मुताबिक बिहार में गुटखा और पान मसाला बनाना, बेचना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, दिखाना और जमा करने पर पूरी पाबंदी है.

Advertisement

पाबंदी पर अमल के लिए तेज होगी छापेमारी
सरकार ने खाद्य विभाग को निर्देश दिया है कि पाबंदी पर सख्ती से अमल करवाने के लिए जांच और छापेमारी को तेज किया जाए. इस मामले में दोषी साबित होने पर अधिनियम के तहत कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है.

कैंसर और अन्य रोगों की वजह है तंबाकू
गुटखा, पान मसाला और तंबाकू के सेवन से लोगों कैंसर सहित कई दूसरी की बीमारी हो सकती है. इसके इस्तेमाल को रोकने या कम करने के लिए लंबे समय से सरकार और सामाजिक संगठनों की ओर से जागरूकता मुहिम चलाई जाती रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement