बाबा बागेश्वर के लिए ऐसी दीवानगी... एयरपोर्ट पर नारेबाजी, महिला भक्तों की आंखों में आंसू, रनवे पर टूटे नियम

पटना में कथा करने के बाद धीरेंद्र शास्त्री एमपी के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए. चार्टर्ड प्लेन में सवार होने का उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें लोगों की भीड़ उनको रनवे पर घेरे नजर आ रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री. बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री.

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

पांच दिन तक बिहार की राजधानी पटना में हनुमान कथा का आयोजन करने के बाद बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बुधवार को पटना एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन में सवार होकर एमपी के छतरपुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ ने सारे नियम-कानून ताक पर रखे दिए और बाबा के प्लेन के पास पहुंच गए.

Advertisement

कई महिलाएं एयरपोर्ट पर पहुंची और सिक्योरिटी से विनती करने लगीं कि उन्हें बस एक बार बाबा के दर्शन करने दिए जाएं. भीड़ के कारण एयरपोर्ट प्रबंधन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बाबा के चाहने वाले नारे लगाते हुए रनवे पर पहुंच गए. ऐसे में एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई नजर आई. 

बाबा धीरेंद्र शास्त्री जब प्लेन में सवार हो रहे थे तो उनको लोगों की भीड़ ने घेर लिया. सिक्योरिटी स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें प्लेन तक पहुंचाया. विमान में पहुंचने के बाद बाबा ने दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और फिर अंदर चले गए. अब बाबा को रनवे पर भीड़ द्वारा घेरे जाने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

देखें वीडियो...

'मुझे बस देखना है उनको...' रोते हुए बोली युवती

Advertisement

एयरपोर्ट के बाहर कई लोग बाबा की एक झलक पाने के लिए मौजूद थे. उन्हीं में शामिल एक युवती रुचि एयरपोर्ट में अंदर जाने के लिए सिक्योरिटी से विनती करती नजर आई. आंखों में आंसू लिए युवती कहती नजर आई कि वह एक स्टोर में काम करती है. उसने कथा के दौरान बाबा से मिलने की बहुत कोशिश की, लेकिन मिल नहीं सकी. वह बस एक बार बाबा को देखना चाहती थी इसलिए एयरपोर्ट आ गई, लेकिन यहां भी उन्हें नहीं देख सकी. मुझे बस एक बार बाबा को देखना है.

देखें वीडियो...

काम-धंधा छोड़, एयरपोर्ट पहुंचे थे लोग

जब लोगों को जानकारी हुई थी कि बाबा एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले हैं तो सैकड़ों लोग अपना काम-धंधा छोड़ कर बाबा के दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट के बाहर पहुंच गए थे. जिसके कारण एयरपोर्ट पर स्थिती बिगड़ गई थी.

धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर अज्ञात लोगों ने कालिख पोत दी थी, जिसके बाद से राजनीतिक पारा गर्म हो गया. बीजेपी सांसद से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर के पोस्टर पर कालिख पोतना अपने मुंह पर कालिख पोतने के बराबर है. वहीं बाबा के फिर से बिहार आगमन पर उन्होंने कहा कि बाबा के लिए बिहार का दरवाजा खुल गया है, अब बाबा बार-बार बिहार आएंगे.

Advertisement

बाबा और मैं गुरु भाई: मनोज तिवारी

साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि हम लोग गुरु भाई हैं. 11 साल से बाबा से जुड़ा हुआ हूं. पूरे देश और दुनिया में एक साथ इतने लोगों का कथा सुनना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आ जाएगा.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाबा को लेकर कसे गए तंज पर मनोज तिवारी ने कहा कि हीरा और पुखराज के जैसा होना चाहिए, धीरेन्द्र शास्त्री जी ने साफ शब्दों में कहा है कि आइए सब मिलकर बिहार का मान बढ़ाते हैं. जो स्वागत कर रहा है उसका भी भगवान कल्याण करें और जो विरोध कर रहा है उसका भी भगवान कल्याण करें.

मनोज तिवारी ने अपने बयान में यह भी कहा कि बिहार की संस्कृति परंपरा संस्कृति वैभव को कोई व्यक्ति अगर हनुमान जी की कथा के माध्यम से याद करवा रहे हैं, भगवान कृष्ण के प्रेम की बात हो रही है. ऐसे में कुछ लोगों ने जो विरोध करने की बात कही थी. बिहार की जनता ने उन लोगों को ऐसा जोरदार थप्पड़ लगाया है कि उसका दृश्य हम सभी देख सकते हैं. मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि संस्कृतियों का सम्मान करें अपमान नहीं. सभी का धर्म एक समान है.  सभी को अपने धर्म का प्रचार प्रसार करने का हक है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement