शादी होने के दो महीने बाद भी ससुराल नहीं आई पत्नी, तंग आकर पति ने उठाया ये कदम

आरा के तरारी थाना क्षेत्र में पत्नी के मायके से ससुराल न लौटने पर पति इतना परेशान हुआ कि उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक की 14 अप्रैल को ही शादी हुई थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में जांच जारी है.

Advertisement
14 अप्रैल को हुई थी कृष्ण और रीमा की शादी. 14 अप्रैल को हुई थी कृष्ण और रीमा की शादी.

सोनू कुमार सिंह

  • आरा,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

बिहार के आरा में शादी के बाद एक पत्नी रीति-रिवाज के चलते मायके से दो महीने बाद भी ससुराल नहीं लौटी. इस बात से परेशान होकर पति ने सुसाइड कर लिया. मामला तरारी थाना क्षेत्र के धनगांवा गांव का है. यहां रहने वाले 20 वर्षीय कृष्ण कुमार गुप्ता की शादी 14 अप्रैल को एकवारी गांव की रहने वाली रीमा कुमारी से हुई थी.

Advertisement

शादी तो हो गई लेकिन रीमा के घर वालों ने उसकी विदाई नहीं की. दरअसल, ससुराल वालों ने लड़के के पिता अयोध्या गुप्ता से पहले ही शर्त रख दी थी कि वे लड़की की विदाई बारात के साथ नहीं करेंगे. कुछ दिन दुल्हन अपने घर ही रहेगी. जब मायके के रीति-रिवाज पूरे हो जाएंगे तो उसके बाद अच्छा सा शुभ मुहूर्त देखकर वे दुल्हन को विदा करके ससुराल भेज देंगे.

लड़के वाले भी इस बात के लिए राजी हो गए थे. फिर शादी के बाद लड़के का पूरा परिवार मुंबई चला गया. दरअसल, मुंबई के कांदी-वली में वे सब्जी की दुकान चलाते हैं.

जून महीने की शुरुआत में लड़का अपने गांव आया. फिर उसने चार जून को पिता को फोन किया कि वह अपनी पत्नी को लाने के लिए अपने ससुराल जा रहा है. लेकिन इसके बाद घर वालों को पता चला कि कृष्ण कुमार ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, मृतक ने मरने से पहले अपनी बहन को फोन किया था कि वह सुसाइड करने जा रहा है. बहन ने तुरंत इसकी सूचना मृतक के ससुराल वालों को दी. जिसके बाद मृतक के ससुराल वाले कृष्ण के घर यानि धनगांवा गांव पहुंचे. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर जब लोग अंदर गए तो उन्होंने कृष्ण की लाश पंखे से लटकी देखी.

मायके वाले दुल्हन को नहीं भेज रहे थे ससुराल
इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल घर वालों से पूछताछ की जा रही है.

उधर, मृतक के बहनोई ने पुलिस को बताया कि मृतक कुछ दिनों से काफी परेशान था क्योंकि उसकी पत्नी पिछले दो महीनों से मायके में ही थी. रीति-रिवाज के चलते उसके मायके वाले ससुराल नहीं भेज रहे थे. इस बार भी उन्होंने दुल्हन को कृष्ण के साथ नहीं भेजा. जिस कारण उसने यह कदम उठाया.

थानाध्यक्ष प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement