बिहार के बांका से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. कथित पर एक शख्स ने पैसे के लिए कई शादियां कर ली. ज्यादा दहेज पाने के लालच में एक व्यक्ति ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां कर ली.
मामला बांका के भतुआचक गांव का है जहां दहेज के लिए संजय मंडल नाम के अधेड़ ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की है. जैसी ही इसकी जानकारी मिली संजय मंडल की पहली पत्नी डेजी देवी ने धनकुंड थाने में पहुंचकर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.
घटना के बारे में पुलिस को बताते हुए आरोपी की पत्नी ने कहा है कि उसकी शादी संजय से हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक रहा लेकिन कुछ महीने बाद जेवर और रुपये की मांग को लेकर संजय ने उसके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया और दूसरी शादी की धमकी देने लगा.
महिला ने कहा कि उसके बाद उसकी सास कलसिया देवी ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. डेजी ने बताया कि उसके बाद संजय मंडल ने मुंगेर जिले के अरगंज के अमैया में दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी के आने के बाद मुझे घर से भगाने का उपाय करने लगा.
आरोपी की पहली पत्नी डेजी ने बताया कि उसके कुछ दिनों बाद किसी बात को लेकर दूसरी पत्नी भी फरार हो गई. उसके बाद संजय ने तीसरी शादी कर ली और उसे प्रताड़ति करना जारी रखा.
डेजी ने कहा, संजय मंडल ने बीते शिवरात्रि के दिन दहेज के लालच में एक बच्ची की मां रंजू देवी से शादी कर ली. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह ससुराल में रहना चाहती है लेकिन ससुरालवाले पूरी संपत्ति से बेदखल करने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
सुजीत झा