जिस बच्चे का हुआ जन्म, उसके पेट में भी पल रहा था एक शिशु, देखकर डॉक्टर भी दंग

Bihar News: मोतिहारी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां 40 दिन के बच्चे के पेट में एक बच्चा पल रहा था. डॉक्टर यह देखकर हैरान रह गए जिसके बाद सर्जरी के जरिए उस भ्रूण को बच्चे के पेट से बाहर निकाल दिया गया.

Advertisement
बच्चे के पेट में पल रहा था एक बच्चा बच्चे के पेट में पल रहा था एक बच्चा

aajtak.in

  • मोतिहारी,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • 40 दिन के बच्चे के पेट में पल रहा था भ्रूण
  • डॉक्टरों ने सर्जरी करके के निकाला बाहर

बिहार के मोतिहारी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आपको विश्वास नहीं होगा. दरअसल, एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया और उस बच्चे की पेट के अंदर भी एक शिशु (भ्रूण) के होने की खबर सामने आई है. 

आपने एक साथ दो बच्चे-तीन बच्चे और 4 बच्चों के जन्म की खबर सुनी होगी, लेकिन ऐसा मामला कम ही सामने आता है जिसमें जन्म लेने वाले बच्चे के अंदर भी एक शिशु मौजूद हो. हालांकि, बॉयोलॉजिकिल कमी की वजह से ऐसे कुछ मामले पहले भी सामने आए हैं लेकिन अब यह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

दरअसल, मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर में 40 दिन के एक बच्चे को इलाज के लिए लाया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का पेट फूला हुआ था. पेट फूला होने और पेशाब रुक जाने की वजह डॉक्टर इसके कारण को जानने की कोशिश में जुट गए.

रहमानिया मेडिकल सेंटर के डॉक्टर तबरेज अजीज ने मरीज के परिजनों को कुछ जरूरी टेस्ट कराने के लिए कहा, लेकिन सीटी स्कैन और अन्य जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे देखकर वो हैरान हो गए. बच्चे के पेट में भी एक बच्चे के होने की जानकारी सामने आई.

रहमानिया मेडिकल सेंटर के डॉक्टर ओमर तबरेज के अनुसार, मेडिकल भाषा में इसे फिट्स इन फिटू यानी बच्चे के पेट में बच्चा के नाम से जाना जाता है और यह अपनी तरह का रेयर केस है जो 5 लाख में से किसी एक में पाया जाता है.

Advertisement

इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे की सर्जरी करके उस भ्रूण को बाहर निकाला, जिसके बाद वो अब बिल्कुल ठीक है और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement