करें स्मार्ट जीवन की शुरुआत, वेव सिटी के साथ

Impact Feature

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग आरामदायक और सुरक्षित जीवन चाहते हैं. अगर रोज़मर्रा की सारी छोटी-बड़ी चीज़ें किसी को उसकी टाउनशिप में ही मिल जाएं, तो इससे अच्छी बात क्या होगी?

Advertisement
वेव सिटी का एक विहंगम दृश्य वेव सिटी का एक विहंगम दृश्य

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम आरामदायक और सुरक्षित जीवन की इच्छा रखते हैं. अगर सारी आवश्यक सुविधाएं घर के आसपास ही मिल जाती हैं, तो ज़िदगी और भी सरल और सुखद हो जाती है. कैसा हो अगर रोज़मर्रा की सारी छोटी-बड़ी चीज़ें आपको आपकी ही टाउनशिप में मिल जाएं?

वेव सिटी इंटीग्रेटेड टाउनशिप में रहने वाले मनीष कपूर का कहना है,  'हमें वेव सिटी में रहना अच्छा लगता है क्योंकि यह प्रदूषण मुक्त क्षेत्र है और परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.'

Advertisement

मनीष कपूर जैसे कई लोगों ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप में अपने सपनों का आशि‍याना बसाया है. हर कोई बेहतर जीवन की इच्छा रखता है और आजकल के इस आधुनिक युग में एक स्मार्ट लाइफ की चाहत भी है और ज़रूरत भी. वेव सिटी भारत के प्रथम 14-लेन हाइवे NH 24 पर स्थित एक ऐसी इंटीग्रेटेड टाउनशिप है, जहां उपलब्ध सुविधाएं आपके जीवन को सुरक्षित और आरामदायक बनाती हैं. वेव सिटी ड्रीम होम्स (Dream Homes ) और वेव एग्जीक्यूटिव फ्लोर्स (Wave Executive Floors ) का निर्माण हाई-टेक जीवनशैली के मद्देनज़र ही किया गया है.

पर क्यों है इंटीग्रेटेड टाउनशिप में रहना इतना खास?

वेव सिटी में आपकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाता है. इसमें गेटेड कम्युनिटीज होती हैं जिन पर 24x7 रहने वाले लगभग 200 गार्ड्स की कड़ी नज़र होती है. इंटरकॉम सिस्टम और CCTV कैमरा भी उपलब्ध है. अंदर जाने वाले हर इंसान की पहचान की पुष्टि होती है.

Advertisement

अगर आप सोसाइटी से बाहर रहते हैं तो आपको गर्मियों में पानी एवं बिजली की समस्या हो सकती है. वेव सिटी में 24X7 पानी का प्रबंध और पावर बैकअप है. इनके अलावा स्मार्ट इलेक्ट्रिक ग्रिड, एयर क्वालिटी मेज़रमेंट, गैस पाइपलाइन, स्ट्रीट लाइट ऑटोमेशन, माई सिटी ऐप और परिवहन की भी व्यस्था है.  

सिर्फ सुरक्षित ही नहीं, वेव सिटी की टाउनशिप ज़िम्मेदार भी है. यहां पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था भी है. इसमें बायोडिग्रेडेबल पदार्थों का उपयोग खाद और बायो गैस पैदा करने के लिए किया जाता है. इस खाद का उपयोग टाउनशिप के पेड़ और बगीचे को सुंदर बनाने में होता है.  

वेव सिटी में रहने वाले लोग 'माई सिटी ऐप' की मदद से टाउनशिप में होने वाली गतिविधियों पर भी निगरानी रख सकते हैं. शिकायतें दर्ज करना, घटनाएं रिपोर्ट करना, नोटिस पढ़ना, बिल जमा करना और समय-समय पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी लेना- इस ऐप के माध्यम से सब कुछ किया जा सकता है. यह ऐप लोगों के काम को व्यवस्थित करने और दैनिक चिंताओं से जीवन को मुक्त करने में मदद करता है.

आज इंटीग्रेटेड टाउनशिप कॉन्सेप्ट पार्किंग, सुरक्षा, निगरानी, यातायात, जल एवं बिजली की सारी समस्याओं का समाधान है. यही नहीं, इंटीग्रेटेड टाउनशिप स्मार्ट, साफ और सुरक्षित परिवेश भी प्रदान करता है और संसाधनों को सर्वोत्तम रूप से संरक्षित करता है. यहां पर जीवन को सुचारु रूप से सुनिश्चित करने के लिए उच्च तकनीक का उपयोग भी किया जाता है.

Advertisement

अधिक जानकारी ले लिए 1800-102-3957 पर कॉल करें या यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement