Redmi Note 11 Pro बन सकता है आपकी परफेक्ट चॉइस, ये हैं कमाल की 11 वजहें

Impact Feature

यह साफ है कि Redmi Note 11 Pro सीरीज़ सिर्फ गेमचेंजर ही नहीं है बल्कि नए सिरे से गेम की स्क्रिप्ट लिखने वाला मोबाइल फोन भी है.

Advertisement
Redmi Note 11 Pro बन सकता है आपकी परफेक्ट चॉइस, ये हैं कमाल की 11 वजहें Redmi Note 11 Pro बन सकता है आपकी परफेक्ट चॉइस, ये हैं कमाल की 11 वजहें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • Redmi Note 11 Pro सीरीज की 5000mAH कपैसिटी की बैटरी दिनभर में चार्जिंग की दूसरी खुराक नहीं मागती.
  • Redmi Note 11 Pro+ 5G की एडवांस 5G टेक्नोलॉजी इसे दूसरे 5G वाले स्मार्टफोन से अलग करती है जो कम 5G बैंड को सपोर्ट करते हैं.
  • Redmi Note 11 Pro Plus 5G Qualcomm® Snapdragon™ 695, एडवांस 5G प्रोसेसर से एम्पावर्ड है जो फास्ट और स्मूद ऑपरेशन देता है.

Redmi जल्द ही अपनी Redmi Note 11 Pro सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है. Redmi Note 11 Pro Plus 5G और Redmi Note 11 Pro में एक से बढ़कर एक कई शानदार फीचर्स हैं और सचमुच ये अपने प्राइस सेगमेंट में गेमचेंजर साबित होने वाले हैं.

इन 11 वजहों को जानकर आप भी यही मानेंगे: 

1) इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक, 108 मेगापिक्सल वाला मेन कैमरा सबसे ज्यादा रिजॉल्यूशन वाले इमेज सेंसर के साथ है. यह न सिर्फ एक फ्लैगशिप फीचर है बल्कि मिडरेंज वाले इस मोबाइल में एक कमाल की पेशकश भी है.

Advertisement

2) Redmi Note 11 Pro में बेहतरीन AMOLED स्क्रीन है. इससे स्क्रीन पर कलर्स से जुड़ा आपका एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाता है.

3) 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले आपको हमेशा स्मूद और सुपरफास्ट एक्सपीरियंस देता है. इसमें किसी तरह का इनपुट लैग या ऐनिमेशन लैग भी नहीं मिलता है जिसकी परेशानी आप अभी तक देखते रहे होंगे.

4)  3.0 रीडिंग मोड के साथ 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस, सनलाइट सीधा पड़ने पर भी आपके पढ़ने का एक्सपीरियंस अव्वल दर्जे का बनाए रखती है.

5) दुनिया के सबसे स्लिम अल्ट्रा-हाई रिजॉल्यूशन HM2 इमेज सेंसर और 9-इन-1 पिक्सल की बिनिंग टेक्वनोलॉजी, कम रोशनी में भी बेहतरीन पिक्चर क्लिक करती है.

6) 67W सॉनिक चार्ज 3.0 मोबाइल की बैटरी को ऐसा चार्ज करता है कि आपका मोबाइल दिनभर चलता रहता है.

Advertisement

7) Redmi Note 11 Pro सीरीज की 5000mAH कपैसिटी की बैटरी दिनभर में चार्जिंग की दूसरी खुराक नहीं मागती.

8) Redmi Note 11 Pro+ 5G की एडवांस 5G टेक्नोलॉजी इसे दूसरे 5G वाले स्मार्टफोन से अलग करती है जो कम 5G बैंड को सपोर्ट करते हैं.

9) Redmi Note 11 Pro+ 5G में लिक्विड कूलिंग टेक्निक, हीटपाइप सोल्यूशन की लेटेस्ट इनोवेशन का इस्तेमाल करती है और हीट को खत्म करके इसे इस प्राइस रेंज के दूसरे मोबाइल से ज्यादा सामान्य करती है.

10) Redmi Note 11 Pro Plus 5G Qualcomm® Snapdragon™ 695, एडवांस 5G प्रोसेसर से एम्पावर्ड है जो फास्ट और स्मूद ऑपरेशन देता है.
 
11)  'अब क्योंकि ये सब खासियतें आपको 20 हजार से कम कीमत में मिलती हैं!! यह साफ है कि Redmi Note 11 Pro सीरीज़ सिर्फ गेमचेंजर ही नहीं है बल्कि नए सिरे से गेम की स्क्रिप्ट लिखने वाला मोबाइल फोन भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement