आईटीम (एसएलएस) बड़ौदा विश्वविद्यालय में हुआ प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन, डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत व इसरो के पूर्व अध्यक्ष किरण कुमार रहे उपस्थित

Impact Feature

आईटीएम एसएलएस बड़ौदा विश्वविद्यालय ने दिनांक 27-04-2024 को अपने प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया, जिसमें विविध विषयों से स्नातकगणों को सम्मानित किया गया। यह समारोह विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया ।

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • आईटीएम एसएलएस बड़ौदा विश्वविद्यालय ने दिनांक 27-04-2024 को अपने प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया
  • इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. समीर वी कामत, डीडीआर एंड डी (डीआरडीओ) के अध्यक्ष और भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष
  • कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों के टॉपर्स को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों की पहचान करते हुए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया ।

आईटीएम एसएलएस बड़ौदा विश्वविद्यालय ने दिनांक 27-04-2024 को अपने प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया, जिसमें विविध विषयों से स्नातकगणों को सम्मानित किया गया। यह समारोह विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया

 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. समीर वी कामत, डीडीआर एंड डी (डीआरडीओ) के अध्यक्ष और भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। साथ ही, पद्म श्री .एस. किरण कुमार, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष, समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहें।

Advertisement

 

कार्यक्रम के दौरान डॉ. कामत ने छात्रों को संबोधित करते हुए एक प्रेरणादायक भाषण दिया और  जीवन में उद्देश्य और लक्ष्य के महत्व को जताते हुए छात्रो में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया उन्होंने युद्ध अनुसंधान में डीआरडीओ के योगदान पर चर्चा करते हुए छात्रों को समाज और राष्ट्र के लिए योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात् डॉ. किरण कुमार ने सफलता से सीखने के महत्व और सकरात्मक सोच के महत्व  को बताते हुए, उन्होंने उदाहरणीय वैज्ञानिकों की प्रेरणादायक कहानियों का वर्णन किया, जो भारत को गौरव प्राप्त करने के लिए चुनौतियों का सामना करके उन्नति को लाए।

 

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों के टॉपर्स को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों की पहचान करते हुए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान आईटीएम एसएलएस बड़ौदा विश्वविद्यालय की अध्यक्ष, माननीय श्रीमती कनुप्रिया सिंह राठौर और उपाध्यक्ष श्री रवींद्र प्रताप सिंह ने स्नातकों को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी | उपाधि प्राप्त करने के पश्चात छात्रों में उत्साह देखा गया, वहीं कुछ छात्र बेहद भावुक दिखे और उन्होंने अपने बेहतर भविष्य की नींव उपलब्ध कराने हेतु अपने शिक्षकों व विश्विद्यालय का आभार प्रकट किया |

Advertisement

 

इस दीक्षांत समारोह के दौरान कई प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि, विश्विद्यालय के कुलपति प्रो.विमल कुमार, कुलसचिव प्रो. डी. के. कंचन, कुलानुशासक प्रो. के. बाबा पाई और विशेष सलाहकार प्रो. रमेश गोयल, श्री . के. तिवारी और विभिन्न संकाय के छात्र, विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें |

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement