दिनेश आनंद अपने प्रोडक्शन हाउस दिनेश आनंद प्रोडक्शन के बैनर तले जल्द लॉन्च करेंगे अपना चैनल डीएपी टीवी नेटवर्क

Impact Feature

डीएपी टीवी नेटवर्क आनंद के लोकप्रिय इंटरव्यू शो 'खास मुलाकात' का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर होगा, वर्तमान में इस शो को आउटलुक के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होस्ट किया जाता है.

Advertisement
दिनेश आनंद अपनी पत्नी और डीएपी की मैनेजिंग पार्टनर कविता आनंद के साथ दिनेश आनंद अपनी पत्नी और डीएपी की मैनेजिंग पार्टनर कविता आनंद के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • दिनेश आनंद प्रोडक्शन ने दर्जनों शॉर्ट फिल्में, वृतचित्र और 50 से अधिक बायोपिक्स प्रोड्यूस और डायरेक्ट की हैं.
  • 90 के दशक में आनंद बॉलीवुड फिल्मों में बेहद सक्रिय थे.
  • वर्तमान में दिनेश आनंद एक स्पेशल कॉफी टेबल बुक ‘पिलर्स ऑफ इंडिया’ पर भी काम कर रहे हैं.

मीडिया इंडस्ट्री अब प्रिंट या टेलीविजन तक ही सीमित नहीं रही. आज के दौर में ‘कंटेंट' सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है. इसी के मद्देनजर दिनेश आनंद प्रोडक्शन अपने नए वेंचर डीएपी टीवी नेटवर्क को लॉन्च करने जा रहा है. दिनेश आनंद के पास हिंदी पत्रकारिता में 25 सालों का अनुभव है. इस दौरान उन्होंने नेशनल हिंदी डेली, नेशनल न्यूज मैगजीन और नेशनल न्यूज चैनल जैसे प्रतिष्ठित मीडिया हाउस के साथ काम किया. जिसके बाद 2015 में उन्होंने दिनेश आनंद प्रोडक्शन की शुरुआत की.

Advertisement


डीएपी टीवी नेटवर्क आनंद के लोकप्रिय इंटरव्यू शो 'खास मुलाकात' का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर होगा, वर्तमान में इस शो को आउटलुक के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होस्ट किया जाता है. इस शो में आनंद जाने-माने व्यक्तित्वों के साथ इंटरव्यू करते हुए दर्शकों को अपनी ओर खींचते रहे हैं. हाल ही में दर्शकों ने इस शो को खूब पसंद किया है, दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी ने भी इंटरव्यू के दौरान आनंद की तारीफ की थी.


पटना से ताल्लुक रखने वाले दिनेश आनंद ने पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. 2015 में उन्होंने अपना प्रोडक्शन बैनर शुरू किया और पत्रकारिता के अनुभव के साथ अपना नाम मजबूती से स्थापित कर लिया. वे दर्शकों की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट में भी बदलाव लाते रहे हैं. अब डीएपी टीवी नेटवर्क के आने से मीडिया जगत के दिग्गज के रूप में उनका नाम और भी मजबूती से स्थापित हो जाएगा.

Advertisement


दिनेश आनंद प्रोडक्शन ने दर्जनों शॉर्ट फिल्में, वृतचित्र और 50 से अधिक बायोपिक्स प्रोड्यूस और डायरेक्ट की हैं. इन सभी प्रोजेक्ट्स ने देश भर के दर्शकों को खूब लुभाया. प्रोड्यूसर के रूप में आनंद ने खूब ख्याति और सम्मान हासिल किया. हमें विश्वास है कि दर्शक डीएपी टीवी नेटवर्क पर आनंद के लोकप्रिय शो 'खास मुलाकात' को खूब पसंद करेंगे.


90 के दशक में आनंद बॉलीवुड फिल्मों में बेहद सक्रिय थे. इस दौरान सुमीरा फिल्म्स और शिवा इंटरनेशनल में महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उन्हें कई हिट फिल्मों जैसे कयामत से कयामत तक, दयावान, हीरो, कर्मा, रामलखन, जो जीता वही सिकंदर, जीवा, वतन के रखवाले, आदि के डिस्ट्रीब्यूशन का अवसर मिला.


आनंद का मानना है कि फिल्मों, खासतौर पर बॉलीवुड के प्रति उनका प्यार ही उन्हें फिल्म प्रोडक्शन की ओर खींच लाया. लेकिन वे इंडस्ट्री में मुश्किलों का सामना करने वाले अकेले नहीं थे.

आनंद की पत्नी कविता आनंद प्रोडक्शन हाउस एवं डीएपी टी वी नेटवर्क की मैनेजिंग पार्टनर हैं और उनके विज़न की बदौलत डीएपी ने एक नया मक़ाम हासिल किया है।

पिछले कुछ सालों के दौरान प्रोडक्शन हाउस ने आनंद की लीडरशिप में कई अवार्ड शोज़ और इवेंट्स भी आयोजित किए, जिनका आयोजन प्रमुख मीडिया संस्थानों जैसे आउटलूक मैगज़ीन, द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के सहयोग से किया गया। इसके अतिरिक्त इंडिया टुडे ग्रुप के साथ भी दिनेश आनंद प्रोडक्शन ने कई बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।

Advertisement

आनंद के अनुभव और दिनेश आनंद प्रोडक्शन टीम की विशेषज्ञता के चलते 500 से अधिक लोकप्रिय भारतीय व्यक्तित्व इन आयोजनों के साथ जुड़े हैं. इनमें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जाने-माने सेलेब्रिटीज़ जैसे पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी, शत्रुघ्न सिन्हा और भारतीय राजनीति से राज्य सभा के माननीय उपसभापति हरीवंश एवं केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर डीएपी द्वारा आयोजित इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे हैं.

इसी तरह आनंद के सक्षम नेतृत्व में प्रोडक्शन हाउस विभिन्न मीडिया संस्थानों के सहयोग से 150 से अधिक गणमान्य दिग्गजों को सम्मानित कर चुका है. इनमें पद्मश्री एवं पद्मविभूषण विजेता जैसे डॉ उषा किरण खान, शारदा सिन्हा, राजकुमारी देवी उर्फ ‘किसान चाची’, सुधा वर्घीज़, डॉ विजय प्रकाश सिंह, डॉ आर एन सिंह, डॉ शांति रॉय, गोदावरी दत्त, मनोज बाजपेयी, डॉ (प्रोफेसर) रामजी सिंह, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, डॉ नरेन्द प्रसाद और 126 वर्ष के स्वामी शिवानंद आदि शामिल हैं.

वर्तमान में दिनेश आनंद एक स्पेशल कॉफी टेबल बुक ‘पिलर्स ऑफ इंडिया’ पर भी काम कर रहे हैं. 125 पेज की यह पुस्तक अमिताभ बच्चन, गुलज़ार, स्वर्गीय लता मंगेशकर, स्वामी रामदेव, श्री श्री रवि शंकर और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों के जीवन पर उनके प्रोफाइल के ज़रिए रोशनी डालेगी.

Advertisement

मीडिया और फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में दिनेश और कविता आनंद की उपलब्धियों को देखते हुए बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और अभिनेता अनुपम खेर द्वारा उन्हें प्रतिष्ठित ग्लोबल एक्सीलेन्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. आनंद रामायण रीसर्च काउन्सिल के ट्रस्टी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेशनल मीडिया अडवाइजर भी हैं. एक सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले आनंद आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, उनके करियर की यात्रा अदम्य धैर्य का प्रमाण है, जो देश के युवाओं को प्रेरित करती है. अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें - https://daproduction.in/

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement