पैरासिटामोल पर हुई रिसर्च के मुताबिक, इसके रोजाना सेवन से दिल का दौरा और स्ट्रोक का जोखिम बढ़ सकता है. मार्केट में यह पैरासिटामोल नाम से आती है या फिर कुछ अन्य दवाइयों में यह एक्टिव इंग्रेडिएंट्स के रूप में मौजूद होती है. इसका उपयोग आमतौर पर लोग बिना पूछे भी बुखार या दर्द होने पर कर लेते हैं. लेकिन हाल ही में हुई रिसर्च से चौंकाने वाली बात सामने आई है कि पैरासिटामोल के रोजाना उपयोग से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. रिसर्चर्स ने डॉक्टरों को भी दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम वाले मरीजों को पैरासिटामोल देने से पहले सावधान रहने के लिए कहा है.