हिंदू धर्म में पीपल का वृक्ष अत्यंत पूजनीय है, क्योंकि यह पर्यावरण और आध्यात्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है. ऋषि-मुनियों ने योग और साधना से सिद्धियां प्राप्त करते हुए पीपल के वृक्ष की ऊर्जा का अनुभव किया था. पीपल के नीचे बैठने या खड़े होने से मानव शरीर की नेगेटिव एनर्जी निकल जाती है और शरीर सूक्ष्म, मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर हो जाता है.
पीपल के पत्तों के फायदे
कच्चे पीपल के पत्ते स्वादहीन होते हैं, लेकिन इनका रस औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसी प्रकार नीम, बेल, शीशम और एलोवेरा के पत्ते भी गर्मी में ठंडक देते हैं. पीपल और नीम के 10-20 पत्तों का रस निकाल कर पीने से किडनी के रोगों में सुधार हुआ है.
इनफर्टिलिटी के लिए
ये पत्तों के रस न केवल किडनी की बीमारियों में, बल्कि बांझपन (इन्फर्टिलिटी) की समस्याओं में भी उपयोगी हैं. इन्फर्टिलिटी के कई कारण होते हैं, जैसे पॉलीसिस्टिक ओवरी, ट्यूब ब्लॉकेज, थायराइड विकार, मोटापा, हार्मोनल असंतुलन. पीपल के पत्तों का रस, नीम के पत्तों का रस और बेल के पत्तों का रस इनफर्टिलिटी की समस्या को दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा, नारी कांत वटी और फल घृत का सेवन करने से भी इनफर्टिलिटी की समस्या दूर हो सकती है.
पीपल के पेड़ की महिमा
पीपल के पेड़ की महिमा बहुत ज्यादा है. इसकी पूजा करने से फायदे मिलते हैं और हमारी समस्याएं दूर होती हैं. पीपल के पेड़ की छाया में बैठने से हमें शांति और सुख मिलता है.
आजतक हेल्थ डेस्क