Dengue Medicine: बड़ी खुशखबरी, भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजी डेंगू की दवा, जानें कब तक मिलेगी

डेंगू के इलाज के लिए दवा की रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लखनऊ के केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीडीआरआई) के वैज्ञानिकों ने दो ड्रग खोज निकाले हैं.

Advertisement
भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजी डेंगू की दवा भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजी डेंगू की दवा

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • ह्यूमन ट्रायल के बाद आएगी बाजार में
  • चूहों पर किया गया ट्रायल रहा सफल

डेंगू के इलाज के लिए दवा की रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लखनऊ के केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीडीआरआई) के वैज्ञा​निकों ने दो ड्रग खोज निकाले हैं. इसके प्रथम चरण में चूहों पर किया गया ट्रायल सफल पाया गया है. जल्द ही इंसान पर भी इसका परीक्षण होगा. 

सितंबर माह में बढ़ता डेंगू का खतरा 
हर साल सितंबर आते-आते डेंगू का खतरा मंडराने लगता है. शुरुआत में तो यह बुखार सामान्‍य लगता है, लेक‍िन सही इलाज की कमी और देरी के चलते ये जानलेवा हो जाता है. इसे लेकर लखनऊ के केंद्रीय औषधि एवं अनुसंधान संस्थान, सीएसआईआर-सीडीआरआई के वैज्ञानिकों ने डेंगू के इलाज के लिए दो ड्रग खोज निकाले हैं, जिसका चूहों पर सफल परीक्षण किया गया है. 

Advertisement

ह्यूमन ट्रायल की तैयारी 
हालांकि, यह ड्रग अभी तक थ्रोमबोसेस के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता रहा है. यह परीक्षण अभी चूहों पर किया गया है, जल्द ही ह्यूमन पर ट्रायल करने के बाद लोगों के लिए दवा उपलब्ध हो पाएगी. सीडीआरआई के निदेशक प्रोफ़ेसर तपस कुंडू ने बताया कि यह दवाएं डेंगू मरीजों पर भी पूरी तरह कारगर होंगी. ह्यूमन ट्रायल के बाद दवा को पेटेंट करा कर शीघ्र ही बाजार में उतारा जाएगा. 

हर वर्ष बड़ी संख्या में जाती हैं जाने 
बता दें भारत में डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या काफी है. कारण है डेंगू के इलाज के लिए कई सटीक दवा नहीं है. सिर्फ उसके लक्षणों के आधार पर इलाज किया जाता रहा है. ऐसे में वैज्ञानिकों की यह खोज देश के साथ ही साथ दुनिया भर के मरीजों के लिए काफी बड़ी और अहम मानी जा रही है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement