गुर्दे चुपचाप क्यों खराब हो जाते हैं? इस कारण जल्दी नहीं मिलते किडनी खराब होने के संकेत

क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) एक ऐसी बीमारी है जो शुरुआती चरणों में बिना किसी स्पष्ट लक्षण के धीरे-धीरे किडनी की कार्यक्षमता को प्रभावित करती है. इसके संकेत देर से क्यों दिखते हैं, इस बारे में जानेंगे.

Advertisement
किडनी की बीमारी को साइलेंट डिजीज भी कहते हैं. (Photo- Getty Image) किडनी की बीमारी को साइलेंट डिजीज भी कहते हैं. (Photo- Getty Image)

आजतक हेल्थ डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

Chronic Kidney Disease: किडनी की बीमारी को अक्सर 'चुपचाप बढ़ने वाली बीमारी' (Silent Disease) कहा जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि शुरुआती समय में किडनी जब खराब होना शुरू होती है तो इसके लक्षण काफी लंबे समय तक महसूस नहीं होते और लोगों को भी अपनी हेल्थ नॉर्मल ही लगती है. फिर जब अचानक किडनी के काम करने में प्रॉब्लम होती है और गंभीर संकेत मिलते हैं, तब जाकर पता चलता है कि किडनी की समस्या हो गई है.

Advertisement

अधिकांश लोग अपने गुर्दे खराब होने का पता तब तक नहीं लगा पाते जब तक स्थिति गंभीर न हो जाए, क्योंकि क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) को 'साइलेंट डिजीज' कहा जाता है. शुरुआती चरणों में कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखते और गुर्दे चुपचाप अपनी कार्यक्षमता खोते रहते हैं. जब तक ध्यान देने लायक संकेत प्रकट होते हैं, तब तक गुर्दे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका होता है.

चुपचाप काम करना

किडनी रक्त को साफ करने वाले स्मार्ट फिल्टर की तरह 24/7 काम करते हैं, बिना दर्द या असुविधा के. शुरुआती स्टेज में वे क्षतिग्रस्त हिस्से की भरपाई के लिए कड़ी मेहनत करते रहते हैं, जिससे ब्लड टेस्ट भी सामान्य दिखते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, कई मामलों में रूटीन जांच से ही देर से पता चलता है.

देर से लक्षण

जब लक्षण उभरते हैं, तो ये आमतौर पर थकान, मतली, पैरों में सूजन, खुजली, नींद की समस्या, सांस फूलना या पेशाब में बदलाव के रूप में होते हैं. लोग इन्हें तनाव, उम्र या लाइफस्टाइल से जोड़कर नजरअंदाज कर देते हैं. इससे ट्रीटमेंट और लेट हो जाता है.

Advertisement

मुख्य कारण

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर क्रॉनिक किडनी डैमेज के प्रमुख कारण हैं जो धीरे-धीरे फिल्टर्स को नुकसान पहुंचाते हैं. अन्य कारक जैसे बार-बार इंफेक्शन, किडनी की सूजन, ज्यादा पेनकिलर (एनएसएआईडी) का सेवन, ऑटोइम्यून बीमारियां और जेनेटिक स्थितियां भी जिम्मेदार हैं.

जल्दी जांच जरूरी

हाई रिस्क वाले लोगों जैसे डायबिटीज/बीपी रोगी, हार्ट डिजीज, परिवार में किडनी समस्या या 60 से अधिक उम्र के लिए ब्लड क्रिएटिनिन या ईजीएफआर और यूरिन एल्ब्यूमिन टेस्ट करवाएं. शुरुआती पता चलने पर बीपी-शुगर कंट्रोल, दवाओं और लाइफस्टाइल से नुकसान रोका जा सकता है. लक्षणों का इंतजार न करें, लैब रिपोर्ट्स पर भरोसा करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement