आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अनहेल्दी लाइफस्टाइल, गलत खान-पान और स्ट्रेस की वजह से फैटी लिवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है. 1990 में जहां इसके लगभग 2.4 करोड़ मामले थे जो 2021 में बढ़कर 4.8 करोड़ से भी ज्यादा हो गए. साइंसडायरेक्ट के मुताबिक, 2050 तक यह संख्या लगभग 7.8 करोड़ तक पहुंच सकती है.
AIIMS, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड से ट्रेनिंग ले चुके लिवर डॉ. सौरभ सेठी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कुछ संकेत बताए हैं जो यह बताता है कि आपका लिवर परेशानी में है और आपको फैटी लिवर की समस्या हो सकती है.
1. अचानक वजन बढ़ना
डॉ. सौरभ सेठी के अनुसार लाइफस्टाइल और डाइट सेम होने के बावजूद भी अगर आपका वजन अचानक तेजी से बढ़ने लगा है, खासकर पेट के आसपास तो यह फैटी लिवर का शुरुआती संकेत हो सकता है.
2. हमेशा थकान महसूस होना
अच्छी नींद और आराम करने के बाद भी अगर आपको लगातार कमजोरी और थकान महसूस होती है तो यह लिवर से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है.
3. पेट में दर्द रहना
अगर आपके पेट में हमेशा दर्द रहता है खासकर दाईं तरफ ऊपर की ओर दर्द या सूजन महसूस होती है तो यह फैटी लिवर का संकेत हो सकता है.
4. हल्की चोट पर भी नीले निशान पड़ना या खून निकलना
अगर मामूली चोट लगने पर भी आसानी से नीले निशान पड़ जाएं या खून बहने लगे तो यह एडवांस्ड फैटी लिवर का बड़ा संकेत हो सकता है.
5. पेशाब का रंग गहरा या पॉटी का रंग हल्का होना
अगर पेशाब बहुत गहरा दिखे या पॉटी का रंग बहुत हल्का हो जाए तो यह लिवर ठीक से काम न करने का संकेत हो सकता है.
6. कोलेस्ट्रॉल बढ़ना
हाई कोलेस्ट्रॉल जो दिल से जुड़ी बीमारी है, वह अक्सर फैटी लिवर वालों में देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आपको भी कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी समस्या है तो इसे इग्नोर न करें.
7. त्वचा और आंखों का पीला पड़ना
त्वचा और आंखों का पीला होना (जॉन्डिस) लिवर की गंभीर समस्या या फैटी लिवर का शुरुआती संकेत हो सकता है.
तो अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो इसे हल्के में न लें. समय रहते जांच करवाएं, बैलेंस डाइट लें, हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं और वजन ज्यादा न बढ़ने दें.
aajtak.in