आपने लोगों को दो या चार पहिया वाहनों को धक्का लगाते देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी हवाई जहाज को धक्का लगते देखा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय जमकर वायरल है जिसमें कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है. वीडियो में पूरी ताकत से कुछ लोग एक हवाई जहाज को धक्का लगाते दिख रहे हैं. वीडियो के जरिए कुछ यूजर्स ने बीजेपी सरकार पर तंज किया है और इसे इस तरह से पेश किया है जैसे ये भारत का वीडियो हो. इंडिया टुडे ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह भारत का नहीं बल्कि नेपाल का हाल ही का वीडियो है.