सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जो बॉलीवुड के खान तिकड़ी शाहरुख खान, सलमान खान, और आमिर खान के हैं. इन इमेज में बॉलीवुड के तीनों स्टार्स बहुत ही बूढ़े दिख रहे हैं. इन फोटोज के साथ ये दावा किया जा रहा है कि ये तीनों बॉलीवुड सितारे बिना मेकअप के ऐसे ही दिखते हैं और ये अब बहुत बूढ़े हो चुके हैं. इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने इन फोटोज की जांच की और सच का पता किया. फैक्ट चेक टीम को ये पता चला कि ये फोटोज फेक हैं और किसी फेस एप से इसे बनाया गया है. वायरल हो रही इमेजेज बिलकुल गलत निकलीं. देखें फैक्ट चेक वीडियो.