थर्मोकोल बॉक्स के सहारे नदी पार करते स्कूली बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोग इस वीडियो को मध्य प्रदेश का बताकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में स्कूल की ड्रेस पहने और कंधे पर बस्ता लटकाए हुए कुछ बच्चों को देखा जा सकता है. ये बच्चे थर्मोकोल से बने बॉक्स में सवार होकर नदी पार करते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “थर्मोकोल में चढ़ के बच्चे नदी पार करते हैं उसके बाद 2 किलोमीटर चलकर जाते हैं पढ़ने मध्यप्रदेश.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत नहीं बल्कि इंडोनेशिया का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये “Tribun Pantura” नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 27 सितंबर, 2021 को अपलोड किया गया था. वीडियो के साथ दी गई जानकारी में इसे इंडोनेशिया का बताया गया है.
इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें इंडोनेशियाई भाषा में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. “Kompas.com” की 25 सितंबर 2021 की खबर के मुताबिक, ये मामला इंडोनेशिया के दक्षिण सुमात्रा का है. वीडियो में दिख रहे बच्चे तुलुंग सेलापन जिले के Kuala Dua Belas गांव के रहने वाले हैं. स्कूल जाने के लिए इन्हें एक नदी पार करनी पड़ती है जिसे ये बच्चे अक्सर थर्मोकोल के बने बॉक्स के सहारे पार करते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक , नदी पर पुल न होने की वजह से इस गांव के बच्चे कई सालों से इसी तरह स्कूल जाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद इंडोनेशिया के कई नेताओं ने भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई थी.
हमने सर्च किया कि क्या भारत में भी इस तरह की कोई घटना हुई है. हमें साल 2023 की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें बताया गया है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में इस तरह का मामला देखा गया था जब अपने स्कूल पहुंचने के लिए छोटे बच्चे थर्मोकोल शीट के सहारे नदी पार कर रहे थे.
साफ है कि थर्मोकोल बॉक्स के जरिये नदी पार कर रहे बच्चों का जो वीडियो मध्य प्रदेश का बताकर शेयर किया जा रहा है वो असल में इंडोनेशिया का है.
फैक्ट चेक ब्यूरो