फैक्ट चेक: तेंदुए के हमला का ये वीडियो यूपी के सीतापुर का है, बलिया में नहीं हुई है ऐसी कोई घटना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बलिया के बासडीह इलाके का है, जहां एक तेंदुए ने लोगों पर हमला कर दिया. जब आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल की तो मामले की सही जानकारी समने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो बलिया के बासडीह इलाके का है, जहां एक तेंदुए ने लोगों पर हमला कर दिया.
सच्चाई
ये सीतापुर में हुई एक घटना का वीडियो है. बलिया में लोगों पर तेंदुए के हमला करने जैसी कोई घटना हाल में नहीं हुई है.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

लोगों के समूह पर हमला करते तेंदुए का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. यूपी के बलिया का बताए जा रहे इस वीडियो में एक खेत के पास लोगों और तेंदुए के बीच झड़प होती देखी जा सकती है. लोग तेंदुए पर लाठी फटकार रहे हैं, लेकिन वो काबू में नहीं आ रहा. चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है.

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये घटना ( ) बलिया के बासडीह इलाके की है. वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "तेंदुआ live- उत्तर प्रदेश जिला बलिया के बासडीह क्षेत्र में तेंदुआ को देख टूटे ग्रामीण. अपनी में अपने आसपास के लोगों की स्वयं सुरक्षा कर रहे हैं गांव वाले सरकारी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं कोई अधिकारी मौजूद है कार्रवाई अभी तक सामने नहीं आई." ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

'आजतक' फैक्ट चेक ने पाया कि बलिया में तेंदुए के हमला करने की ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है. वायरल हो रहा वीडियो यूपी के सीतापुर का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 'जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड' के एक ट्वीट में मिला. यहां 18 अगस्त को इसे शेयर करते हुए लिखा गया है, "Sitapur. खेत में काम कर रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचा तेंदुआ. ग्रामीणों ने हमला कर बचाई अपनी जान. वायरल हो रहा वीडियो, दहशत में ग्रामीण. रेउसा थाना क्षेत्र के लालसा पुरवा का मामला."

Advertisement

इसके बाद हमें इस घटना के बारे में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. 'जी न्यूज' की 18 अगस्त की खबर के मुताबिक, ये घटना सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र की है. यहां खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया था. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उस पर लाठी-डंडे बरसा दिए और तेंदुआ वहां से भाग गया. 

'न्यूज 24' की रिपोर्ट के मुताबिक, सीतापुर के कछार और रेउसा इलाके में तेंदुए के आतंक के बारे में बताया गया है. दरअसल, यहां एक आठ साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया था. हमले में बच्चे को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया.

इस इलाके में तेंदुए के हमले की कई और भी घटनाएं हो चुकी थीं, जिन्हें देखते हुए एक दिन ग्रामीणों ने तेंदुए को एक खेत में घेर लिया. लेकिन, उसने उल्टा ग्रामीणों पर ही हमला कर दिया, और कई लोगों को घायल करके जंगल की ओर भाग गया.

'दैनिक भास्कर' की खबर  के मुताबिक, वायरल वीडियो वाली घटना 18 अगस्त की है, जब सीतापुर के रहने वाले शिवपाल पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया था. उस वक्त गांव के कुछ लोगों ने मिलकर तेंदुए को भगा कर उसकी जान बचाई थी. बाद में शिवपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

Advertisement

सीतापुर में पिछले 40 दिनों से घूम रहा तेंदुआ अब तक तीन लोगों को मार चुका है. तेंदुए के खौफ के चलते बच्चों ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है. रिपोर्ट में क्षेत्रीय वन अधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी के हवाले से बताया गया है कि रेउसा और बिसवां क्षेत्र में हुए हमलों के बाद उन्होंने दोनों गांव में निगरानी बढ़ा दी है. साथ ही, तेंदुए को पकड़ने के लिए लखीमपुर और पीलीभीत से पिंजरे भी मंगाए हैं.  

हालांकि, बांसडीह में तेंदुआ दिखने के बारे में हमें ‘अमर उजाला’ की 23 अगस्त की एक खबर जरूर मिली. इसको लेकर हमने बलिया के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर बी के आनंद से संपर्क किया.

आनंद ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें बांसडीह में तेंदुआ दिखने की सूचना मिली थी. इसके बाद इलाके में वन विभाग की दो टीमें तैनात की गई. छानबीन के दौरान किसी जीव के पैरों के निशान मिले, जिसमें नाखूनों के निशान भी थे. आनंद के मुताबिक,  इन निशानों से ऐसा लगता है कि ये जीव तेंदुआ नहीं, बल्कि डॉग फैमिली का कोई जीव है. हालांकि, जब तक जीव मिल नहीं जाता, तब तक इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती. लेकिन, डीएफओ आनंद ने बांसडीह में लोगों पर तेंदुए के हमला करने की बात को अफवाह बताया ही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement