फैक्ट चेक: शाहरुख ने कभी नहीं कहा कि मुस्लिमों के 'पठान' न देखने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, मनगढ़ंत है ये बयान

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि एक्टर शाहरुख खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि फिल्म 'पठान' की सफलता पर  मुस्लिमों के बहिष्कार का कोई असर नहीं होगा. ये बात पूरी तरह मनगढ़ंत है.  

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक्टर शाहरुख खान ने कहा है कि मुसलमान अगर 'पठान' फिल्म नहीं देखेंगे तो भी इसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता.
सच्चाई
शाहरुख ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:47 AM IST

फिल्म 'पठान' के टीजर में एक्टर शाहरुख खान कहते हैं, "अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बिगड़ने वाला है!" फिल्म रिलीज होने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये डायलॉग एकदम सही साबित हुआ है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पठान' रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

इस फिल्म की रिलीज से पहले पैनडेमिक के दौरान बंद हुए 22 सिनेमाघर दोबारा खोले गए और पहले शो का रेस्पॉन्स देखते हुए भारत में इस फिल्म के तकरीबन 300 शो और बढ़ाए गए.

Advertisement

फिल्म की रिलीज के पहले दिन यानी 25 जनवरी को मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक के कुछ शहरों में विरोध प्रदर्शन भी हुए.

आपको याद होगा कि इस फिल्म को लेकर एक वर्ग ने कई महीनों तक बॉयकॉट अभियान चलाया था. हिंदू संगठनों के साथ ही कुछ मुस्लिम संगठनों ने भी फिल्म को लेकर आपत्ति जताई थी.

अब सोशल मीडिया पर एक्टर शाहरुख खान के नाम पर एक बयान वायरल हो गया है. इसमें उनके हवाले से कहा गया है कि अगर मुस्लिम समुदाय के लोग फिल्म 'पठान' को न देखें तो भी ये हिट होकर रहेगी.

मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "शाहरुख का बड़ा बयान मुसलमान पठान फिल्म नही देखेंगे भी तो पठान को हिट होने से नही रोक सकते".

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि एक्टर शाहरुख खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि फिल्म 'पठान' की सफलता पर  मुस्लिमों के बहिष्कार का कोई असर नहीं होगा. ये बात पूरी तरह मनगढ़ंत है.  

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

फिल्म 'पठान' को लेकर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह चर्चा हो रही है. इससे जुड़ी छोटी से छोटी बात भी सुर्खियों में आ रही है. जाहिर है, अगर शाहरुख खान ने ऐसे समय में मुस्लिम समुदाय को लेकर ऐसी कोई बात कही होती तो सभी जगह इसके बारे में खबर छपी होती. लेकिन हमें कहीं इस तरह की कोई खबर नहीं मिली.

शाहरुख के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला.

एमपी उलेमा बोर्ड ने 'पठान' को लेकर जताया था ऐतराज

दिसंबर, 2022 में मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड ने 'पठान' फिल्म को रिलीज न करने की मांग की थी. सदस्यों को कहना था कि इस फिल्म के जरिये अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया है.

इसी तरह, ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी नाम की संस्था ने भी इस फिल्म का विरोध किया था.

शाहरुख के नाम पर पहले भी वायरल हो चुके हैं झूठे बयान

कुछ समय पहले दो और झूठे बयान एक्टर शाहरुख खान के नाम पर वायरल हुए थे. इनमें से पहले में कहा गया था कि अगर 'भक्तों' में दम है तो 'पठान' को फ्लॉप करके दिखाएं. वहीं दूसरे में कहा गया था कि 'पठान' फ्लॉप हुई तो शाहरुख देश छोड़ देंगे. इन फर्जी खबरों से जुड़े 'आजतक' के फैक्ट चेक आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं.

Advertisement

साफ है, शाहरुख खान के नाम पर एक झूठा और बेबुनियाद बयान शेयर करके भ्रम फैलाया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement