शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ इन दिनों चर्चा में है. फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग हो रही है. 22 दिसंबर को इस फिल्म का नया गाना भी रिलीज हो रहा है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान के हवाले से कहा गया है कि अगर 'पठान' फ्लॉप होती है तो वो भारत छोड़ कर चले जाएंगे.
इस कथित बयान के साथ शाहरुख खान की एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है. तस्वीर में उनके सामने कुछ मीडिया चैनल्स के माइक रखे नजर आ रहे हैं.
कई लोग इस बयान को असली समझ कर कमेंट भी कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "केवल एक फिल्म और पैसे के लिए कोई देश छोड़ देगा क्या. और ये धमकी किसे दे रहे हैं खान साहब, इन्हीं देशवासियों ने आपको सर्कस से दिलवाले दुल्हनिया तक पहुंचाया है समझ रहे हैं ना फर्श से अर्श तक. अहंकार से बाहर निकलिए, अगर ये देश आपका है तो भागकर कहां जाएंगे."
ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव यहां और यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि शाहरुख खान का ये कथित बयान फर्जी है. शाहरुख खान की ये तस्वीर भी उनके एक पुराने वीडियो से ली गई है जिसमें उन्होंने एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
अगर शाहरुख खान ने इतना बड़ा बयान दिया होता तो इसके बारे में खबरें जरूर छपतीं, लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
हाल ही में कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के ही दिन कतर में शाहरुख खान ने एक लाइव शो में 'पठान' का प्रमोशन किया था. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के नामी फुटबॉलर वेन रूनी के साथ फिल्म के बारे में चर्चा की थी और 'पठान' के किरदार को रूनी जैसा बताया. लेकिन फिल्म को लेकर उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया जैसा वायरल पोस्ट में बताया जा रहा है.
इसी बीच, शाहरुख खान ने हाल ही में पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के साथ अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में चर्चा की. इसमें उन्होंने बताया कि साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने पर उन्हें बेहद दुःख हुआ था. इसके बाद उन्हें फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को 'पठान' जैसी एक्शन फिल्म बनाने के लिए काफी मनाना पड़ा था.
हमने इस वायरल पोस्ट के साथ शेयर हुई तस्वीर को रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने पर हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला. ये वीडियो साल 2016 का है. इसके साथ लिखा गया है कि रईस-काबिल क्लैश को लेकर सवाल किए जाने पर शाहरुख खान रिपोर्टर से नाराज हो गए. इसमें शाहरुख की कमीज वायरल तस्वीर से मेल खा रही है. साथ ही वो मीडिया से बात करते नजर आ रहे हैं.
हमें इस वीडियो का एक और बड़ा वर्जन 'बॉलीवुड स्पाई' नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. ये वीडियो साल 2016 में आई फिल्म 'मदारी' की स्क्रीनिंग के समय का है जहां शाहरुख खान भी मौजूद थे. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने काम किया था. वीडियो में इरफान को शाहरुख के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए देखा जा सकता है. साथ ही वीडियो में करीब डेढ़ मिनट के बाद शाहरुख को वायरल फोटो वाले पोज में देखा जा सकता है.
इस वीडियो में शाहरुख मीडिया से 'मदारी' मूवी के बारे में ही बात कर रहे थे. वहां मौजूद रिपोर्टर्स ने शाहरुख से उनकी फिल्म 'रईस' को लेकर कुछ सवाल किए. हालांकि शाहरुख जवाब दिए बिना ही वहां से चले गए.
दरअसल साल 2016 में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' और ऋतिक रोशन की मूवी 'काबिल' की रिलीज डेट आपस में टकराने की वजह से काफी चर्चा में आ गईं थीं. ये विवाद तब शुरू हुआ जब 'रईस' मूवी की रिलीज डेट जुलाई 2016 से आगे बढ़कर 26 जनवरी हो गई थी. इसी तारीख को ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को रिलीज होना था.
दोनों फिल्मों की रिलीज डेट दो बार बदली गईं लेकिन आखिर में ये फिल्में एक-साथ 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुईं थीं.
साफ है कि 'पठान' फिल्म पर चल रहे विवाद के बीच शाहरुख के एक पुराने वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ उनके नाम पर फर्जी बयान शेयर किया जा रहा है.
( रिपोर्ट: संजना सक्सेना )
फैक्ट चेक ब्यूरो