फैक्ट चेक: सुपरमार्केट में महिलाओं की चोरी का पुराना वीडियो रमजान से जोड़कर वायरल

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ​भ्रामक है. ये वीडियो पिछले अगस्त में लंदन में शूट किया गया था और इसका फिलहाल चल रहे रमजान के मौसम से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
रमजान के दौरान सुपरमार्केट से खाने के सामान चुराती महिला का वीडियो.
सच्चाई
यह वीडियो पिछले साल अगस्त में लंदन में शूट किया गया था. इसका रमजान के महीने से कोई संबंध नहीं है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

बुर्का पहने हुए दो महिलाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों महिलाएं किसी सुपरमार्केट में अपने कपड़ों में छुपाया हुआ सामान निकाल कर बाहर रख रही हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये औरतें रमजान के दौरान ‘इफ्तार’ के लिए खाने-पीने का सामान चुरा रही थीं. वीडियो में दोनों महिलाओं को कुछ पुरुषों ने घेर रखा है और ऐसा लग रहा है कि उन्हें सुपरमार्केट से सामान चोरी करते हुए पकड़ा गया है.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके साथ तंज किया गया है, “रमज़ान चल रहे है रोज़ा अफ्तारी के लिए कुछ सामान लिया था काफिरों ने बुर्खे में से भी निकलबा लिया।” इस पोस्ट से ऐसा संदेश जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में रमजान के दौरान का है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ​भ्रामक है. ये वीडियो पिछले अगस्त में लंदन में शूट किया गया था और इसका फिलहाल चल रहे रमजान के मौसम से कोई लेना-देना नहीं है. यह पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर वायरल है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

AFWA की पड़ताल

की-वर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमने पाया कि इस वीडियो से संबंधित कई खबरें नेट पर मौजूद हैं. “The Sun” की खबर के मुताबिक, यह घटना पूर्वी लंदन के डेगनहम में एक एस्डा स्टोर में हुई, जहां बुर्का पहने हुए दो महिलाओं को चोरी करते हुए पकड़ा गया था. यह रिपोर्ट 7 अगस्त, 2019 को छपी थी.

Advertisement

लंदन के एक स्थानीय समाचार पत्र "इवनिंग स्टैंडर्ड" ने भी पिछले साल अगस्त में हुई घटना के बारे में खबर प्रकाशित की थी. हमने पाया कि इसी तरह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि बुर्का पहले हुए दो महिलाएं अपने कपड़े से चॉकलेट और अन्य सामान निकाल कर बाहर रख रही हैं. ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो किसी दूसरे सुपरमार्केट का है.

हमें इस वीडियो के बारे ज्यादा कुछ पता नहीं चल सका लेकिन यह वीडियो भी पुराना है क्योंकि यह पिछले साल सितंबर से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पड़ताल से स्पष्ट है कि बुर्का पहने हुए ​महिलाओं द्वारा चोरी का पुराना वीडियो इस तरह के दावे के साथ शेयर किया गया है जैसे कि यह मौजूदा रमजान के दौरान की घटना हो.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement