फैक्ट चेक: ईश्वर का करिश्मा नहीं, एक फ्रेंच फिल्म का किरदार है ये पंखों वाला बच्चा

एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए लोग ऐसा कह रहे हैं कि एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है, जिसकी पीठ पर पंख हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “यह ईश्वर का एक और करिश्मा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में एक ऐसे बच्चे को देखा जा सकता है जिसकी पीठ पर पंख हैं.
सच्चाई
ये वीडियो किसी असली घटना को नहीं दिखाता. ये ‘रिकी’ नाम की एक फ्रेंच फिल्म के दृश्यों को जोड़कर बनाया गया है, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए लोग ऐसा कह रहे हैं कि एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है, जिसकी पीठ पर पंख हैं. रिकी नाम के इस बच्चे की कहानी बताते हुए वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उसकी मां को एक डॉक्टर बताते हैं कि रिकी के पंख उसकी हड्डी से जुड़े हैं, जिस वजह से उसकी सर्जरी करना काफी महंगा और खतरनाक हो सकता है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि रिकी के पंख जैसे-जैसे बड़े होते हैं, वो कुछ ऊंचाई पर उड़ना शुरू कर देता है जिसे देखकर सब हैरान रह जाते हैं.

Advertisement

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “यह ईश्वर का एक और करिश्मा है. इस वीडियो को पूरे अंत तक जरूर देखें. ईश्वर की एक अनुपम कृति, आश्चर्यजनक और अकल्पनीय किंतु एकदम सत्य. प्रभु, इस शिशु को लंबी उम्र प्रदान करें.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असली घटना को नहीं दिखाता, बल्कि ‘रिकी’ नाम की एक फ्रेंच फिल्म से लिया गया है, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे मिलता-जुलता एक वीडियो मिला. यहां इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद एक फिल्म से संबंधित बताया गया है. जहां वायरल वीडियो में अंग्रेजी वॉइसओवर था, वहीं यहां मौजूद वीडियो में किसी विदेशी भाषा के डायलॉग हैं.

Advertisement

इससे पता चलता है कि वायरल क्लिप किसी फिल्म के अलग-अलग दृश्यों को जोड़कर बनाया गई है.  

थोड़ा और खोजने पर हमें करीब डेढ़ घंटे का एक यूट्यूब वीडियो मिला, जिसमें ये पूरी फिल्म मौजूद है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे रिकी के पंख धीरे-धीरे बड़े होते हैं और वो उड़ने की कोशिश करने लगता है. ये देखकर उसकी मां फैसला लेती है कि सर्जरी के पैसों का इंतजाम करने के लिए, वो पत्रकारों के सामने रिकी की अनोखी कला दिखाएंगी. लेकिन, एक दिन रिकी काफी ऊंची उड़ान भर कर आसमान में गायब हो जाता है. रिकी की गुमशुदगी से दुखी होकर जब उसकी मां पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने कोशिश करती हैं, तब अचानक रिकी उड़ते हुए आ जाता है और अपनी मां से मिलकर वापस चला जाता है.

 

आईएमडीबी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फिल्म 'रिकी' साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फ्रेंच फिल्म को ‘François Ozon’ ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अभिनेत्री ‘Alexandra Lamy’ ने मां का किरदार निभाया था, वहीं ‘Arthur Peyret’ ने रिकी की भूमिका निभाई थी.   

साफ है, एक फ्रेंच फिल्म के दृश्यों को जोड़कर बनाए गए वीडियो को असली घटना बता कर शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement