फैक्ट चेक: सिद्धार्थ शुक्ला के एक साल पुराने वीडियो को बताया जा रहा उनका आखिरी वीडियो

लोकप्रिय टीवी एक्टर और बिग बॉस सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. मुंबई के कूपर अस्पताल ने उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है. महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ की मौत ने उनके चाहने वालों को सदमे में डाल दिया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पहले का आखिरी वीडियो संदेश है.
सच्चाई
वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है. जब बिग बॉस सीजन 13 जीतने के बाद सिद्धार्थ ने वीडियो जारी करके अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया था.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

लोकप्रिय टीवी एक्टर और बिग बॉस सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. मुंबई के कूपर अस्पताल ने उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है. महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ की मौत ने उनके चाहने वालों को सदमे में डाल दिया है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग सिद्धार्थ का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं. वीडियो में सिद्धार्थ अपने फैंस को किसी बात को लेकर धन्यवाद कह रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सिद्धार्थ का आखिरी वीडियो है और मौत के ठीक पहले का है.

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "सुशांत सिंह भी अचानक मरे ! अभी सिद्धार्थ शुक्ल भी अचानक मरे ! संयोग देखो दोनों मरने के बाद कूपर हॉस्पिटल गए ! कुछ तो चल रहा है मुम्बई में सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी वीडियो सन्देश".

"खगड़िया लाइव न्यूज़" नाम के एक फेसबुक पेज से भी इसे सिद्धार्थ का ​आखिरी वीडियो बताया गया है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. सिद्धार्थ का ये वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है जब बिग बॉस सीजन 13 जीतने के बाद सिद्धार्थ ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया था.

क्या है सच्चाई

रिवर्स सर्च और कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें Celebrity Tadka नाम की वेबसाइट पर एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इसे 3 मार्च 2020 को प्रकाशित किया गया था. रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 13 जीतने के बाद सिद्धार्थ ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया और बिग बॉस के सफर के दौरान उन्हें सपोर्ट करने लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

हमें यही वीडियो सिद्धार्थ के आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिला, जिसे 3 मार्च 2020 को ही पोस्ट किया गया था. वीडियो का कैप्शन अंग्रेजी में है, जिसका हिंदी अनुवाद है, 'आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद... आप सभी को ढेर सारा प्यार!".

36 सेकंड के इस वीडियो में सिद्धार्थ अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते दिख रहे हैं. इसी वीडियो में वे आगे कहते हैं, "इस सफर के दौरान मैंने आपको अगर किसी बात से निराश किया हो तो उसके लिए मैं आपसे क्षमा चाहता हूं".

मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो अपलोड किया है जिसे सिद्धार्थ का आखिरी वीडियो बताया गया है. वीडियो में सिद्धार्थ अपनी मां के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसे ही मीडिया के सामने सिद्धार्थ का आखिरी वीडियो बताया गया है. लेकिन हम आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि ये सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी वीडियो है.

 

हमारी पड़ताल में साफ हो जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला का वायरल हो रहा वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना जिसे अभी का बताकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

(सौरभ भटनागर के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement