एक पुलिसकर्मी के पैर पकड़कर रोते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 15 सेकेंड के इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये शख्स बहुजन समाज पार्टी (BSP) का पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश का वांटेड गैंगेस्टर है जिसने एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया.
पोस्ट में वीडियो के ऊपर लिखा गया है, “ये कोई भिखारी नहीं बल्कि बसपा का पूर्व सांसद और वांटेड गैंगेस्टर है. और पुलिस ने इस पर इनाम रखा तो इसने इस तरह से इसने यूपी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. ये डर अच्छा है.”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो में दिख रहा शख्स यूपी का गैंगेस्टर ही है जिसका नाम नईम है. इसने एनकाउंटर के डर से सितंबर 2020 में संभल पुलिस के सामने सरेंडर किया था. हालांकि, बसपा के पूर्व सांसद और वांटेड गैंगेस्टर धनंजय सिंह ने भी पिछले दिनों प्रयागराज की एक अदालत में सरेंडर किया था, लेकिन वीडियो में दिख रहे शख्स का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
कुछ वायरल पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
AFWA की पड़ताल
इनविड टूल की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें सितंबर 2020 की कई खबरें मिलीं जिनमें ये वीडियो और इससे जुड़ी तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं.
इन खबरों के मुताबिक, पुलिस के पैर पकड़कर रोता हुआ व्यक्ति वास्तव में यूपी का गैंगेस्टर नईम है. उसके ऊपर पुलिस ने 15,000 रुपये का इनाम रखा था. इस व्यक्ति ने बाद में संभल के नकाशा पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया था क्योंकि उसे एनकाउंटर में मारे जाने का डर था. यूपी पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध एक ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके तहत कई सारे अपराधियों पर खुद से सरेंडर करने का दबाव बनाया गया था. नईम उन्हीं अपराधियों में एक था.
नईम के सरेंडर का यही वीडियो 28 सितंबर, 2020 को ‘दैनिक जागरण’के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.
हाल ही में बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने यूपी के प्रयागराज की एक स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया है. मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या के सिलसिले में उनपर 25,000 रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस के इनाम घोषित करने के अगले ही दिन धनंजय सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
जाहिर है कि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी के सामने गिड़गिड़ाते दिख रहा व्यक्ति बसपा का पूर्व सांसद नहीं, बल्कि नईम नाम का एक गैंगेस्टर है.
चयन कुंडू