सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक फोटो वायरल होने लगी है जिसमें वे सोफे पर एक व्यक्ति के साथ बैठे दिख रहे हैं. तस्वीर की खास बात ये है कि केजरीवाल के सामने रखी टेबल पर एक बीयर की बोतल और उससे भरे गिलास नजर आ रहे हैं.
फोटो को साझा करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं कि केजरीवाल इस तरह से दिल्ली की तरक्की के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर कई और भी लोगों ने शेयर किया है.
क्या है तस्वीर की सच्चाई?
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है. तस्वीर में एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बीयर की बोतल और गिलास जोड़े गए हैं.
तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बारे में जानने के लिए हमने आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम से संपर्क किया. टीम ने हमें बताया कि ये फोटो फर्जी है और तस्वीर में अरविंद केजरीवाल के साथ बैठे व्यक्ति गोवा में आम आदमी पार्टी के संयोजक राहुल म्हाम्ब्रे हैं.
राहुल म्हाम्ब्रे की टि्वटर प्रोफाइल खंगालने पर हमें असली तस्वीर मिल गई. राहुल ने खुद यह तस्वीर 21 सितंबर को ट्वीट की थी जब अरविंद केजरीवाल गोवा में उनके घर पहुंचे थे. असली तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि टेबल पर बीयर नहीं रखी हुई. यह तस्वीर कुछ स्थानीय न्यूज़ पोर्टल ने भी शेयर की थी.
अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी का प्रचार करने के लिए उस समय गोवा में थे. गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे देखते हुए केजरीवाल ने कई घोषणाएं भी की थीं. यहां ये बात साफ हो जाती है कि वायरल तस्वीर छेड़छाड़ करके बनाई गई है और इसके जरिए ये दिखाने की कोशिश की जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल बीयर का लुत्फ उठा रहे हैं.
अर्जुन डियोडिया