फैक्ट चेक: चार साल पुरानी तस्वीर भारत-चीन झड़प से जोड़कर वायरल

तस्वीर में एक व्यक्ति की पीठ पर गहरे चोट के निशान देखे जा सकते हैं. तस्वीर को लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीर में दिख रहा चोटिल जवान उन्हीं भारतीय जवानों में से एक है, जिनकी चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में झड़प हुई थी.
सच्चाई
यह तस्वीर इंटरनेट पर 2016 से मौजूद है. इसका गलवान घाटी में हुई झड़प से कोई लेना-देना नहीं है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

चीन और भारत की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में एक व्यक्ति की पीठ पर गहरे चोट के निशान देखे जा सकते हैं. तस्वीर को लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प से जोड़कर देखा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय जवान भी उन्हीं में से एक है जिनकी झड़प चीनी सैनिकों से गलवान घाटी में हुई थी.

Advertisement

सत्यशोधक नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- "शर्म आनी चाहिए नेरद्र मोदी को जो ये बोल रहा है की कोई हमारे देश की सीमा में नही धुसा है हमारे जवानों का ये हाल कर दिया उन चीनी कुत्तों ने किया मगर डर पोक मोदी चीन का नाम लेने से भी डर रहा है.....मोदी चीनी भाई भाई"

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह तस्वीर इंटरनेट पर साल 2016 से मौजूद है. इसका गलवान घाटी में हुई झड़प से कोई लेना-देना नहीं है.

इस भ्रामक पोस्ट को फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें कुछ वेबसाइटस और ब्लॉग मिले, जहां पर इस तस्वीर को 2016 में इस्तेमाल किया गया था. इस तस्वीर का उपयोग ज्यादातर थाई या मलय भाषा में लिखे गए आर्टिकल्स में किया गया है. यह आर्टिकल्स मिलिट्री के जवानों को दी जाने वाली कड़ी ट्रेनिंग के बारे में हैं.

Advertisement

यह कहना मुश्किल होगा कि वायरल तस्वीर कहां की है और इसके पीछे की कहानी क्या है, लेकिन यह बात साफ है कि तस्वीर कम से कम चार साल पुरानी है. इसका चीनी सैनिकों के साथ झड़प में चोटिल हुए भारतीय जवानों से कोई संबंध नहीं है. हालांकि, यह बात सच है कि चीनी सैनिकों से हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं और तकरीबन 76 जवान जख्मी हुए हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement