मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़कर सोशल मीडिया पर ट्रैक्टरों से करतब दिखाते लोगों का एक वीडियो वायरल हो गया है. कहा जा रहा है कि करतब दिखाते ये लोग किसान हैं, जो प्रदर्शन करने के लिए पंजाब से दिल्ली की ओर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों की भीड़ के बीच एक ट्रैक्टर पर बैठे कुछ लोग उसके आगे वाले पहियों को बार-बार हवा में उठा रहे हैं और बीच सड़क पर स्टन्ट कर रहे हैं.
वीडियो को शेयर करने वाले लोग किसानों की आलोचना कर रहे हैं कि ऐसे करतबों से किसी को चोट भी लग सकती है.
वीडियो को ट्वीट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “ये आंदोलन हो रहा है. यहां किसी के लग गई, घायल हो गया या मृत्यु हो गई तो फिर कहेंगे शहीद हो गया, सरकार मुआवजा दे. इन्हें समर्थन करने वालों से एक ही चीज पूछनी है. आंदोलन तुमने भी किए होंगे या देखें तो जरूर होंगे. ये आंदोलन की श्रेणी में आता है? #FarmerProtest #FarmerProtest2024.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल, ये वीडियो 16 जनवरी 2024 को उत्तराखंड के बाजपुर शहर में हुए नगरकीर्तन का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें जनवरी 2024 के कुछ यूट्यूब वीडियो मिले. इनमें से एक वीडियो में ‘@jasman_singh_hayer’ लिखा हुआ है. इस क्लू की मदद से हमें इस नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. यहां वायरल वीडियो का लंबा वर्जन 16 जनवरी 2024 को शेयर किया गया था.
इस वीडियो में पीले ट्रैक्टर के ठीक पीछे एक और ट्रैक्टर देखा जा सकता है, जो लाल रंग का है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘HMT 5911 vs Novo 605’.
इसके बाद हमने जसमान सिंह नाम के इस इंस्टाग्राम यूजर से संपर्क किया. उन्होंने ‘आजतक’ को बताया कि ये वीडियो उत्तराखंड के बाजपुर शहर का है. दरअसल, 16 जनवरी 2024 की शाम को एक नगरकीर्तन के दौरान ये वीडियो शूट किया गया था.
इसके अलावा हमें वायरल वीडियो जैसा का एक और वीडियो मिला, जिसे मुकाबला देख रही भीड़ के बीच से शूट किया गया था. इसमें भी वायरल वीडियो वाला ट्रैक्टर, लोहे की जंजीर से एक लाल ट्रैक्टर से बंधा दिख रहा है.
इसके अलावा, हमें राहुल शर्मा नाम के एक व्यक्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिसपर वायरल वीडियो के अलावा इस ट्रैक्टर के और भी कई वीडियो मौजूद हैं. इन वीडियोज में भी इस ट्रैक्टर का अन्य ट्रैक्टरों से मुकाबला करवाया जा रहा है.
साफ है, महीने भर पहले उत्तराखंड में दो ट्रैक्टरों के बीच हुए मुकाबले के वीडियो को किसान आंदोलन से जोड़कर पेश किया जा रहा है.
संजना सक्सेना