फैक्ट चेक: ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट करते लोगों का ये वीडियो किसान आंदोलन का नहीं है

मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़कर सोशल मीडिया पर ट्रैक्टरों से करतब दिखाते लोगों का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों की भीड़ के बीच एक ट्रैक्टर पर बैठे कुछ लोग उसके आगे वाले पहियों को बार-बार हवा में उठा रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो ‘दिल्ली चलो’ मार्च का है, जहां आंदोलन कर रहे किसान अपने ट्रैक्टरों से करतब दिखा रहे हैं.
सच्चाई
ये जनवरी 2024 में उत्तराखंड में दो ट्रैक्टरों के बीच हुए मुकाबले का वीडियो है.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली ,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़कर सोशल मीडिया पर ट्रैक्टरों से करतब दिखाते लोगों का एक वीडियो वायरल हो गया है. कहा जा रहा है कि करतब दिखाते ये लोग किसान हैं, जो प्रदर्शन करने के लिए पंजाब से दिल्ली की ओर आ रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों की भीड़ के बीच एक ट्रैक्टर पर बैठे कुछ लोग उसके आगे वाले पहियों को बार-बार हवा में उठा रहे हैं और बीच सड़क पर स्टन्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो को शेयर करने वाले लोग किसानों की आलोचना कर रहे हैं कि ऐसे करतबों से किसी को चोट भी लग सकती है. 


वीडियो को ट्वीट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “ये आंदोलन हो रहा है. यहां किसी के लग गई, घायल हो गया या मृत्यु हो गई तो फिर कहेंगे शहीद हो गया, सरकार मुआवजा दे. इन्हें समर्थन करने वालों से एक ही चीज पूछनी है. आंदोलन तुमने भी किए होंगे या देखें तो जरूर होंगे. ये आंदोलन की श्रेणी में आता है? #FarmerProtest #FarmerProtest2024.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल, ये वीडियो 16 जनवरी 2024 को उत्तराखंड के बाजपुर शहर में हुए नगरकीर्तन का है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें जनवरी 2024 के कुछ यूट्यूब वीडियो  मिले. इनमें से एक वीडियो में ‘@jasman_singh_hayer’ लिखा हुआ है. इस क्लू की मदद से हमें इस नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. यहां वायरल वीडियो का लंबा वर्जन 16 जनवरी 2024 को शेयर किया गया था. 

Advertisement

इस वीडियो में पीले ट्रैक्टर के ठीक पीछे एक और ट्रैक्टर देखा जा सकता है, जो लाल रंग का है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘HMT 5911 vs Novo 605’. 


 


इसके बाद हमने जसमान सिंह नाम के इस इंस्टाग्राम यूजर से संपर्क किया. उन्होंने ‘आजतक’ को बताया कि ये वीडियो उत्तराखंड के बाजपुर शहर का है. दरअसल, 16 जनवरी 2024 की शाम को एक नगरकीर्तन के दौरान ये वीडियो शूट किया गया था. 


इसके अलावा हमें वायरल वीडियो जैसा का एक और वीडियो मिला, जिसे मुकाबला देख रही भीड़ के बीच से शूट किया गया था. इसमें भी वायरल वीडियो वाला ट्रैक्टर, लोहे की जंजीर से एक लाल ट्रैक्टर से बंधा दिख रहा है.


इसके अलावा, हमें राहुल शर्मा नाम के एक व्यक्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिसपर वायरल वीडियो के अलावा इस ट्रैक्टर के और भी कई वीडियो मौजूद हैं. इन वीडियोज में भी इस ट्रैक्टर का अन्य ट्रैक्टरों से मुकाबला करवाया जा रहा है. 


साफ है, महीने भर पहले उत्तराखंड में दो ट्रैक्टरों के बीच हुए मुकाबले के वीडियो को किसान आंदोलन से जोड़कर पेश किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement